दोस्तो अगर आपकी ऐज 18 साल हो चुकी है। और आपने अभी तक वोटर आईडी कार्ड के अप्लाई नहीं किया तो, आप सभी के सामने एक बेहतर मौका है। वर्तमान में गवर्नमेंट ने वोटर आईडी कार्ड को बनाने का प्रोसेस शुरू किया है और उसमे काफी तेजी से काम चल रहे हैं। इस मोके का फायदा आपभी उठा सकते है ।
अगर आप Voter id card के लिए online अप्लाई करते हैं, तो आपका वोटर आईडी कार्ड 15 दिन के अंदर ही अप्रूव कर दिया जायेगा। आपके वोटर आईडी कार्ड की डिजिटल कॉपी आपको ऑनलाइन भी मिल सकती है, साथ ही फिजिकल कॉपी पोस्ट के माध्यम से 15 दिन के अंदर आपके घर के पत्ते पर भेज दिए जाती है।
इस पोस्ट के जरिए में आपको बताने वाला हु की अगर आपको एक नया वोटर आईडी कार्ड बनाना है, तो किस तरीके से आपको ऑनलाइन अप्लाई करना है। कंपलीट प्रोसेस दिखाने वाला हो तो चलिए शुरू करते हैं
एक नए वोटर आईडी को अप्लाई करने के लिए https://voterportal.eci.gov.in/ इस वेबसाइट पर आना है। इस वेबसाइट पर आने के बाद आपके सामने Login
पेज डिसप्ले हो जायेगा।
आप इस वेबसाइट पर पहिली बार आ रहे हो तो यहाँ पर अपनी एक लॉगिन आईडी क्रिएट करनी होगी। जिसके लिए आपको Create an account के ऑप्शन पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही आपके सामने Create your Account पेज डिसप्ले होगा।
आपके सामने ईमेल ID और Mobile Number फील करने का ऑप्शन आता है। इन दोनो में से जो भी डिटेल्स फील करना चाहे ओ फील कर सकते है. यहाँ पर में Mobile Number फील करता हूँ। Mobile Number फील करते ही उस नंबर पर 6 डिजिट का वेरिफिकेशन कोड जाता है। उस कोड को फील करना है। और Verify के ऑप्शन पे क्लिक करना है।
उस के बाद आपका Mobile Number वेरिफिकेशन हो जायेगा सक्सेस का मैसेज आ जायेगा। उस के बाद आपके सामने Create Password का पेज आएगा। आपको अपनी मर्जी से 8 डिजिट का पासवर्ड बनाना है। कैप्चा फील करना है।
उसके बाद टर्म और कंडीशन को अक्सेप्ट करना है। Create Account पर क्लिक करना है।
आपके सामने Voter Portal पेज डिसप्ले होगा। Welcome के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने पॉपअप विंडो ओपन हो जायेगा।
उसमे आपको अपना नेम ,सरनेम और अपनी स्टेट को सिलेक्ट करना है। मेल, फीमेल को सिलेक्ट करना है। और Submit बटन पर क्लिक करना है।
उसके बाद आप डेसबॉर्ड आएंगे। उसके बाद आपको New Voter Registration पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही आपके सामने इनपॉर्मेशन पेज आएगा।
जहाँ पर वोटर मित्रा जो असिस्टेंट है। वह आपको गाइड करने वाला है इस application केशन को फील करने के लिए साथ में यहाँ पर आपको बताया गया कि इस अकाउंट से आप केवल अपना ही एक वोटर आईडी कार्ड बना सकते हैं। अगर आपको फैमिली के इतर मेंबर के भी वोटर आईडी कार्ड बनाना है। तो उनके लिए आपको इसी प्रोसेस से अलग एक अकाउंट क्रिएट करना होगा।
यहां पर आप सहमत है। तो Let’s Start के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। तो अब आपसे नंबर पूछा जा रहा है, कि आप अपने वोटर आईडी कार्ड को कार्ड को पहीली बार अप्लाई कर रहा है, या फिर आपने इससे पहले अप्लाई किया है। तो बिल्कुल हम पहिली बार अप्लाई कर रहे है। तो हम Yes के ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे। उसके बाद Save & Continue बटन पर क्लिक कर देंगे।
उसके बाद आपको Are you citizen of india ? पूछा जायेगा ,तो यहाँ पर आपको YES के ऑप्शन पर क्लिक करना है। और Save & Continue के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। उसके बाद आपको अपनी Date of Birth फील करना है। जिसमें की सबसे पहले तो आपको अपना Year सेलेक्ट कर लेना है।
इसके बाद में Month को सेलेक्ट कर लेना है। और जो भी Date है उसको आप को सेलेक्ट कर लेना है। और Place of Birth के सेक्शन में आना है, और जिस भी शहर में आपका जन्म हुआ है , उस शहर का नाम आपको टाइप कर देना है।
उसके बाद आपको State और District को सिलेक्ट करना है। बाद में आपको Upload Your Relevant Document जहाँ पर आप चाहे तो खुद से अपलोड कर सकते हैं। या फिर डॉक्यूमेंट कोड Digi Locker के माध्यम से आप कर सकते हैं, तो यहां पर हम खुद अपलोड करने वाले हैं ,तो हम Upload के ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेंगे।
सिलेक्ट करते ही आपके सामने एक लिस्ट डिस्प्ले हो जाती है। आपको अपना पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, या फिर अपना पासपोर्ट, ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट, इनमें से जो भी दस्तावेज आपके पास में है आप उसे सिलेक्ट कर सकते हैं।
तो अब आपके सामने डॉक्यूमेंट को अपलोड करने का ऑप्शन आएगा । जहां पर jpeg ,jpg, png,pdf पोर्मेट में आप Document को अपलोड कर सकते। जिसमे की document का साइज़ 2MB से मैक्स नहीं होना चाहिए।
इमेज अपलोड करने के लिए गैलरी का इस्तेमाल सकते हैं। या फिर आप कैमरे से फोटो कैप्चर करके भी अपलोड कर सकते हैं।
फिर आपका डॉक्यूमेंट successfully अपलोड हो जाएगा। नीचे की तरफ आना है। Save & Continue ऑप्शन पे क्लिक करना है। उसके बाद Upload Picture का ऑप्शन दिखेगा। उस ऑप्शन पर क्लिक करके अपना फोटो अपलोड करना है। स्क्रॉल करके निचे की तरफ आने के बाद अपनी डिटेल्स फील करनी है। अपना Gender और Name ऑटोमैटिक आएगा।
निचे की तरह Disability के ऑप्शन पूछेंगे। जिसमे किसी भी तरीके से आप विकलांग है। तो आप को सिलेक्ट करना है। नहीं तो आपको No Disability के ऑप्शन पर क्लिक करना है। उसके बाद Save & Continue पर क्लिक करना है।
अब आपके सामने Enter Voter ID number of family member का पेज आएगा। है जहां पर अगर आप के फैमिली मेंबर का किसी का भी पहले से वोटर कार्ड जनरेट हो चुका है जिसमें कि आपके फादर , मदर हो सकते हैं, तो में से किसी का भी वोटर आईडी कार्ड का जेनरेट हो चूका है तो उसमे से किसीका भी वोटर आईडी कार्ड नंबर आपको टाइप करना है। अगर आप का कोई भी फैमिली का वोटर आईडी कार्ड नहीं तो इसे आप ब्लेंक भी छोड़ सकते हैं
उस के बाद नेम ऑफ रिलेटिव के सेक्शन में आना है। आपको अपने फादर या मदर का नाम टाइप कर देना। जिसमें कि आप इंग्लिश और हिंदी दोनों लैंग्वेज में नेम को टाइप कर सकते है। जिसमें कि इंग्लिश में टाइप करेंगे तो हिंदी लैंग्वेज में ऑटोमेटिक कन्वर्ट हो जायेगा।
आपको Relation Type के सेक्शन में आना है। अपने जिनका भी नेम फील किया है। आपके फादर या मदर है, जो भी आपका रिलेशन उसे सिलेक्ट करना है।
नेक्स्ट पेज पर इंटरव्यू करंट ऐड्रेस का जहां पर आपको हाउस नंबर के सेक्शन में आना है। अगर आपके पास में अपनी मकान संख्या है, तो आपको टाइप कर देना है। अगर नहीं है तो आपको अपने फैमिली के other वोटर आईडी कार्ड देखने हैं। उस पर ही मकान संख्या गवर्मेन्ट की तरफ से दी जाती है , वही संख्या आपको फील करनी है।
उसके बाद अपने आधार कार्ड पर जैसा अड्रेस होता है ,उस तरीके से ही अपना कम्प्लीट अड्रेस फील करना है। निचे Post Office को फील करना है। उसके बाद अपने शहर या ग्रामसभा का नाम डालना है।
अब AreaType के सेक्शन में आकर City , Town , Village जिस भी एरिया से हो उसे सिलेक्ट करना है। और अपना Pin Code डालना है।इस तरीके से अपने अड्रेस को फील करना है। उसके बाद में आपको Enter your Constituency manually के ऑप्शन में आना है। अपना State और District को सिलेक्ट करना है।
अब हमे Assembly Constituency में आकर हमारा जो भी विधानसभा क्षेत्र है , उसको सिलेक्ट करना है।
Select Your Address Proof सेक्शन आना है। क्लिक करते ही सामने सभी ID प्रूफ दिखने को मिलेंगे। जो की आप अड्रेस की तोर से दे सकते है। बैंक का स्टेटमेंट बिजली बिल रेंट अग्रीमेंट दे सकते है। रेशन कार्ड दे सकते है। इन में से जो भी डॉक्युमेंट आपके पास है , वो आप को सिलेक्ट करना है। और Select File to upload पर क्लिक करके जो भी डॉक्युमेंट हे उसको सिलेक्ट करके Save & Continue पे क्लिक करना है।
उसके बाद में आपके सामने Declaration फॉर्म आएगा। उसमे आपको जो भी अड्रेस फील किया है, उस अड्रेस पर आप कब से निवास कर रहे है और जन्म से हि निवास कर रहे है तो अपने बिर्थ ईयर को सिलेक्ट करना है। डेट ऑफ़ मंथ को सिलेक्ट करना है। और निचे की तरफ आना है इस फॉर्म को सबमिट करने के लिए Place के सेक्शन में शहर का नाम डालना है।
निचे Name of the Applicant के सेक्शन में आकर अपना नाम टाइप करना है। Save & Continue के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने इलेक्शन कमीशन का 6 नंबर का फॉर्म डिसप्ले हो जायेगा। जिसमे की आप देखेंगे की अपने जो भी डिटेल्स फील किए है ,वो डिटेल्स सामने दिखेगी। इस में इलेक्शन कमीशन अपना नाम जोड़ता है।
उसके बाद सभी डिटेल्स को वेरीफाई करना है। करेक्शन की जरुरत है ,तो Edit form में जाकर एडिट कर सकते है। सभी डिटेल्स सही है ,तो निचे Submit ऑप्शन पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही आपकी जो एप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन हो जायेगा। आपके सामने जो रेफरन्स नंबर है ,वो गेनरेट हो कर आएगा।
रेफरन्स को सुरक्षित रखना है। रेफरन्स नंबर की मदत से आप अपना एप्लीकेशन का स्टेटस पोर्टल पर आकर चेक कर सकते है। नया वोटर id को बनाने प्रोसेस है ,वो सबमिट हो चुकी है।
गवर्नमेंट की तरफ से एक बीएलओ को अप्वॉइंट किया जाएगा जो कि फील्ड वेरिफिकेशन करेगा। जो कि आपका एड्रेस को वेरीफाई करेगा। जिसके बाद में आपकी एप्लीकेशन को एक्सेप्ट और रिजेक्ट कर दिया जाता है।
एप्लीकेशन एक्सेप्ट होती है, तो आप जो नियम है वोटर लिस्ट में सम्मिलित हो जाता है। जिसके बाद में आप अपने वोटर आईडी कार्ड की एक कॉपी को डाउनलोड कर सकते हैं। साथ में आपका जो फिजिकल कार्ड है वह भी 15 दिन के अंदर आपके घर के पते पर आ जाता है।
अगर आपको अपना वोटर आईडी कार्ड मिलने में कोई भी प्रॉब्लम हो तो आप अपने एरिया के बीएलओ से संपर्क कर सकते है।