Ration Card Me Mobile Number Kaise Link Kare

दोस्तों आज के टाइम में राशन कार्ड हो या आधार कार्ड आपके किसी डॉक्यूमेंट में मोबाइल नंबर अपडेट होना बहुत ही ज्यादा जरुरी है।

खाद्य विभाग बताया है ,की उपभोक्ता हो उसके Ration Card Me Mobile Number लिंक होना चाहिए। क्यांकि सभी जानकारी जैसे की राशन कार्ड या खाद्यान्न वितरण से जुडी सभी जानकारी उपभोक्ता के मोबाइल नंबर पर अपडेट से पता चले।

इसलिए मोबाइल नंबर लिंक होना बहुत ही जरुरी है। सभी राज्यों की राशन कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने की प्रोसेस अलग अलग होती है। लेकिन लगभग लगभग थोड़ी सेम ही होती है।

आप किसी भी राज्यों के राशन कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ सकते है। आज भी राशन कार्ड के बहुत से ऐसे धारकों का मोबाइल नंबर राशन कार्ड से जुड़ा नहीं है। इसलिए किस तरह आप घर बैठे आसानी से मोबाइल नंबर जोड़ सकते है ,इसकी कम्प्लीट प्रोसेस देने वाला हु। इसलिए इस पोस्ट को अंततक जरूर पढ़े।

राशन कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें ऑनलाइन ?

आप किसी भी राज्यों के राशन कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ ने के लिए आपको सबसे पहिले क्रोम ब्रोजर में htttps://nfsa.gov.in/default.aspx सर्च करके इस वेबसाइट पर आना है।

आपके सामने National Food Security Porta का पेज डिसप्ले होगा।
सामने ऊपर ही कुछ ऑप्शन दिखेंगे। उस में से Ration Cards के ऑप्शन पर आने से तुरंत ही आपके सामने दो ऑप्शन मिलेंगे। उनमेसे Ration Card Details On State Portals पर क्लिक करना है।
क्लिक करते ही आपके सामने Ration card / Beneficiaries under NAFSA नाम का पेज डिसप्ले होगा।

सभी राज्यों की लिस्ट सामने आएगी। उसमे से आप जिस भी राज्यों से हो उस राज्यों पर क्लिक करना है।

क्लिक करते ही आपके सामने एरर आएगा ,तो घबराने की कुछ बात नहीं है। फिर आपको यूआरएल पर जाना है। और स्लेश तक यूआरएल को कॉपी करके हटाना है। और फिर उसको वापस में सर्च करना है। इस तरह आप अपने हिसाब से किसी भी राज्यों की साइट पर जा सकते हो।

मैं आपको उदाहरण के लिए के लिए बिहार राज्य की प्रोसेस बताने वाला हु। आप अपने हिसाब से आपका राज्य सिलेक्ट कर सकते हो।

राशन कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए खाद्य विभाग की वेबसाइट पर जाने के लिए ऊपर दिए हुए तरीके से जा सकते हो या क्रोम ब्रोजर में sfc.bihar.gov.in सर्च करके या इस लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट जाना है।

क्लिक करते ही खाद्य विभाग की वेबसाइट खुल जाएगी। आपके सामने राशन कार्ड की सभी सुविधाओं का विकल्प दिखाई देंगे। उसमे से Service पर जाना है। तुरंत ही अपकेसामने और भी ऑप्शन दिखाई देंगे।

उसमे Register Your Mobile Number के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
सामने Citizen Registration for PDS Alerts पेज खुलेगा। नागरिक विवरण की सही जानकारी डालनी है। अपना जिला, ब्लॉक, और जिस दुकान से राशन मिलता है ,उस दुकान का नाम सिलेक्ट करना है।

उसके बाद जिसके नाम से राशन मिलता है ,उस उपभोक्ता नाम Customer Name के बॉक्स नाम सही से डालना है। उसके बाद जो मोबाइल नंबर जोड़ना है , वही मोबाइल नंबर डालना है। और Register के बटन पर क्लिक करना है। Register करते ही सभी जानकारी खाद्य विभाग के पास जाएगी।

इस तरह आप अपना मोबाइल नंबर राशन कार्ड से जोड़ सकते हो। और आपके पास राशन कार्ड की जानकारी के मैसेज आएंगे।

अगर आपको हमारी दी हुई Ration Card Me Mobile Number Kaise Link करे की जानकारी पसंद आया गयी है, तो आप इसे अपने दोस्त के साथ शेयर जरूर करे, ताकि उन्हें भी घर बैठे Ration Card Me Mobile Number Link Kare की प्रोसेस पता चले। और अगर उन्हें भी अपने घर बैठे मोबाइल से राशन कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करना है तो वह इस पोस्ट को पढ़कर ऑनलाइन कर सकते है।

Leave a Comment