आज की इस पोस्ट में हम आपको Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0 Online apply Form Kaise भरे इसके बारे मे जानकारी देने वाले है, तो आप इस पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़िए । Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0 लॉन्च हो चूका है। जिसमे आपको पहले से भी ज्यादा बेनिफिट मिलेंगे। अब आपको Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0 में नए कनेक्शन के साथ साथ भरा हुआ सिलेंडर और चूल्हा भी बिल्कुल फ्री में मिलेगा। इस पोस्ट में मैं आपको प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 को लगने वाले डॉक्यूमेंट और अप्लाई करने का कंपलीट प्रोसेस बताने वाला हूं तो चलिए शुरू करते हैं।
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0 में ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको https://www.pmuy.gov.in/ujjwala2 इस पेज पर जाना होगा।
प्रधानमंत्री उज्वला योजना 2.0 के तहत कनेक्शन लेने के लिए पात्रता मानदंड
एलिजिबिलिटी की बात करे तो प्रधानमंत्री उज्वला योजना में आवेदक केवल महिला ही होनी चाहिए और उसकी आयु 18 वर्ष या उसके ऊपर की होनी चाहिए।
एक ही घर में पहिले से कोई अन्य एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए।
महिला SC (अनुसूचित जाति), ST या Pradhan Mantri Awas Yojana (Gramin) के अंतर्गत होनी चाहिए / 14-सूत्रीय घोषणा के अनुसार SECC परिवारों में से या किसी गरीब परिवार के तहत सूचीबद्ध होनी चाहिए।
प्रधानमंत्री उज्वला योजना 2.0 के आवश्यक दस्तावेज़
आवश्यक दस्तावेज़ की बात करे तो
- महिला का आधार कार्ड देना होगा जो की आईडी और एड्रेस प्रूफ दोनों में चल जाएगा।
- साथ ही राशन कार्ड देना होगा।
- अगर माइग्रेंट है यानी अपने स्टेट से किसी दूसरे स्टेट में जाकर रहने लगे हैं तब राशन कार्ड देने की जरूरत नहीं है सिर्फ सेल्फ डिक्लेरेशन से भी काम चल जाएगा।
- अगर फॅमिली में 18 साल से ज्यादा की उम्र वाले लोग है तो सबके आधार कार्ड देने होंगे।
- एप्लीकेंट का अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड भी देना होगा।
यह तो बात हुई एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और डॉक्यूमेंट कि अब हम बात करते हैं कि यह नया कनेक्शन आपको मिलेगा कैसे।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 मैं आपको दोनों ऑप्शन मिलते हैं। आप ऑफलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं और आप ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 ऑफलाइन अप्लाई ऐसे करे।
ऑफलाइन अप्लाई करने के लिए आपको यह फॉर्म प्रिंट कर लेना है। प्रिंट करने के बाद आपको फॉर्म फिल करना है इसमें आपको अपने फोटो भी पेश करना है और साथ ही आप सभी सपोर्टिव डॉक्युमेंट्स लगाकर अपने आसपास के किसी भी गैस एजेंसी पर जमा करेंगे तो इसके बाद आपको नया कनेक्शन मिल जाएगा। इसके लिए आपको एक भी पैसा पे नहीं करना है। अगर आप माइग्रेनट है तो आपके पास राशन कार्ड नहीं है तो भी चलेगा बस आप सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म फिल करके इस फॉर्म के साथ लगाकर जमा करना है।
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0 में ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0 में ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको https://www.pmuy.gov.in/ujjwala2 वेबसइट पर जान होगा, आपको निचे Online Portal ऐसा लिखा हुआ दिखाई देगा उस पर क्लीक करने के बाद आपके सामने एक पॉपअप विंडो खुलेगा उसमे आपको तीन कंपनी दिखेगी। आपको जिस कंपनी के जरिए ग्यास लेना हे उस कंपनी को चुनकर click here to apply बटन दबाइये।
अगले पेज में आपको Type of Connection में Ujjwala 2.0 new connection को सिलेक्ट करना है।
अब आपको चेक बॉक्स में टिक मार्क करनी होगी।
उसके बाद अपना State सिलेक्ट करना है और फिर अपना District सिलेक्ट करना है।
अब शो लिस्ट पर क्लिक करना है। आपके सामने ग्यास कनेक्शन सर्विस सेंटर की लिस्ट ओपन हो जाएगी। आपको जिस सर्विस सेंटर के जरिये ग्यास कनेक्शन लेना है उसे सिलेक्ट करे। कंटिन्यू बटन क्लिक करना है।
अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा।
Enter Mobile No बॉक्स में अपना Mobile No एंटर करके।
Captcha को Enter करे जेनरेट otp पे क्लिक करे otp जेनरेट करे सबमिट करे।
इसके बाद आपको न्यू केवाईसी सिलेक्ट करना है फिर आपको नार्मल केवायसी सिलेक्ट करके प्रोसीड बटन क्लीक करना है।
अब आपके एक पेज खुलेगा उसमे आपको Is Consumer Migrant Family*:
Yes No यह ऑप्शन दिखाई देंगे, अगर कस्टमर मीग्रेंट यानि दूसरे स्टेट से आया है और वही रहने लगा है तो yes पर क्लिक करे, और अगर कस्टमर उसी स्टेट से है तो no पर क्लिक करे।
इसके बाद Family Identifier: में राशन कार्ड चुने।
इसके बाद आपको राशन कार्ड नंबर डालना है। और फिर आपका स्टेट सिलेक्ट करना है। इसके बाद type of scheme में आपके पास जो डॉक्यूमेंट है उसी अनुसार योजना सिलेक्ट करे। अब आपको डॉक्यूमेंट नंबर एंटर करना है।
फिर आपको डेट लिखनी है, और सुब कैटेगरी सिलेक्ट करनी है।
अब लास्ट में प्रोसीड बटन क्लीक करना है।
अब आपके सामने न्यू पेज आएगा, इस पेज में फॅमिली मेम्बर्स आधार कार्ड नंबर देने है. पर्सनल डिटेल्स में अपना नेम और पूछी गई जानकारी सही से भरे।
एड्रेस में आपका एड्रेस फील करे।
इसके बाद आपको आपकी बैंक डिटेल्स भरनी है, जैसी की अकॉउंट नंबर , ifsc कोड, अकॉउंट टाइप, होलडर नाम, जो भी बैंक डिटेल्स आप यहां देंगे उसी बैंक में सबसिडी मिलेगी। इसके बाद सिलेंडर कितने kg चहिये वह सिलेक्ट करे।
अब आपको आप गांव से है या शहर से यह बताना है, इसके लिए आपको अगर आप गांव से है तो रूरल सिलेक्ट करे, या आप शहर से है तो urban सिलेक्ट करे। इसके बाद आपको आपका डिस्ट्रिक्ट सिलेक्ट करना है। फिर आपको एक टिक मार्क करनी है और सबमिट बटन क्लीक करना है।
सबमिट बटन क्लिक करते ही आपकी अप्लीकेशन सबमिट हो जाएगी और आपको एक रेफरन्स नंबर मिल जायेगा। इसके बाद ग्यस एजंसी की तरफ से आपको कांटेक्ट किया जायेगा, आपको वहा केवायसी कम्प्लीट करनी होगी,उसके बाद आपको gyas कनेक्शन मिल जायेगा। इस में आपको एक भरा हुआ ग्यास सिलेंडर मिल जायेगा और साथ ही सिगड़ी भी मिलेगी इसके लिए आपको एक भी पैसा पे नहीं करना पड़ेगा। इस तरह से आप प्रधान मंत्री उज्वला योजना 2.0 में ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है और फ्री में एक न्य ग्यास कनेक्शन ले सकते है।
इस तरह से आप Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0 Online फॉर्म भर सकते हैं. अगर आपको हमारी दी हुई यह जानकारी पसंद आया गयी है तो आप इसे अपने फॅमिली और दोस्त के साथ शेयर जरूर करे, ताकि उन्हें भी Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0 के बारे मे पता चले। और अगर उन्हें भी Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0 का लाभ उठाना है तो वह इस पोस्ट को पढ़कर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। अगर आपको कोई सवाल पूछना है या कोई दिक्कत अति है तो आप नीचे कमेंट में कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम आपके कमेंट का रिप्लाई देने की कोशिश करेंगे । और ऐसी ही जानकारी के लिए हमारी साइट को बुक मार्क करके रखे।