Passport online apply kaise kare

आज की इस पोस्ट में हम Passport online apply kaise kare यह जानने वाले हैं।

पासपोर्ट एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जो जितना जल्दी हो सके आपको बनवा लेना चाहिए। पासपोर्ट को आप आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ और बर्थ प्रूफ के लिए यूज कर सकते हैं।

इंडिया से बाहर ट्रैवल करने के लिए तो पासपोर्ट मैंडेटरी है। पासपोर्ट बनवाने का प्रोसेस पहले से काफी आसान हो गया है आप अपने मोबाइल फोन से बिना किसी एजेंट के Passport online apply कर सकते हैं।

अगर डॉक्यूमेंट की बात करें तो आप सिर्फ आधार कार्ड से एक नया पासपोर्ट बनवा सकते हैं और अगर आप पढ़े लिखे हैं तो आपको कम से कम 10th की मार्कशीट लगानी होगी। फिज की बात करें तो आपको नया पासपोर्ट बनवाने के लिए ₹1500 का पेमेंट करना होता है, जो आप ऑनलाइन कर सकते हैं। इसके अलावा कोई और चार्ज आप से नहीं लिया जाता।

प्रोसेस की बात करें तो आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। इसके बाद आपको पासपोर्ट ऑफिस जाना होगा जहां आपका वेरिफिकेशन होता है और पासपोर्ट ऑफिस में आपके डॉक्यूमेंट को वेरीफाई किया जाता है। आपका एक फोटो क्लिक किया जाता है और आपकी सिग्नेचर लिई जाता है।

इसके बाद पुलिस वेरिफिकेशन होता है जिसमें पुलिस आपके घर पर मैसेज करती हैं या फिर पुलिस स्टेशन में बुलाती है और वहां आपके डॉक्यूमेंट को वेरीफाई किया जाता है। इसके बाद पासपोर्ट पोस्ट जरिए आपके एड्रेस पर सेंड कर दिया जाता है.

इस पोस्ट के जरिए में आपको को 2022 में एक नया Passport online apply करने का कंपलीट प्रोसेस बताने वाला हु, तो आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़िए।

पासपोर्ट ऑनलाइन अप्लाई कम्प्लीट प्रोसेस

नया Passport online apply करने के लिए आपको mPassport Seva एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेना है, जो आपको प्लेस्टोर पर आसानी से मिल जायेगा, चाहे तो आप mPassport Seva इस लिंक पर क्लीक करकरे इंस्टॉल कर सकते है।

पासपोर्ट अप्लाई करने के लिए आपको एक अकाउंट क्रिएट करना होगा, जिसके लिए आप mPassport Seva ऍप ओपन करके New User Register पर क्लिक करेंगे। जिसमें आप पासपोर्ट ऑफिस का नेम सिलेक्ट करेंगे। इसके बाद अपना फर्स्ट नेम और सरनेम एंटर करेंगे।

निचे अपनी डेट ऑफ बर्थ सिलेक्ट करेंगे जो कि आप इस कैलेंडर के जरिए कर सकते हैं।

इसके बाद emai id बॉक्स में आपकी ईमेल आईडी एंटर करनी है, अगर आप अपनी ईमेल आईडी को लॉग इन आईडी बनाना चाहते हैं तो आप Yes कर दीजिए जिससे आपकी ईमेल आईडी लॉगिन आईडी बन जाएगी और अगर आप लॉग इन आईडी कुछ और रखना चाहते हैं, तो आप No सिलेक्ट करेंगे और यहां पर टाइप करेंगे जो भी आपको लॉगिन आईडी रखनी है।

जैसे कि हमें अपनी ईमेल आईडी लॉगिन आईडी रखनी है तो उसको मैं Yes करूंगा और चेक पर क्लीक करके अवेलेबल है या नहीं देखूंगा। अवेलेबल होने के बाद ok करेंगे।

इसके बाद आपको पासवर्ड तयार कर लेना है, तो यहां पर जो भी पासवर्ड आप रखना चाहते हैं वो टाइप करेंगे। इसके बाद नीचे पासवर्ड दोबारा टाइप करेंगे कंफर्म करने के लिए आपका पासवर्ड strong होना चाहिए।

इसके बाद आपको एक सवाल सिलेक्ट कर लेना है अगर आप पासवर्ड भूल जाते हैं तो आप एक सवाल का जवाब देकर उसको रिकवर कर सकते हैं. जो भी सवाल आप सिलेक्ट करेंगे उसका जवाब आप यहां पर डाल देंगे।

इसके बाद कैप्चा एंटर करेंगे जैसा लिखा हुआ है वैसा ही टाइप करेंगे।

इसके बाद सबमिट पर क्लिक करेंगे। आपका अकॉउंट क्रिएट हो जाएगा और आपकी मेल आईडी पर एक लिंक आएगा उस पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक पेज ओपन हो जाएगा इसमें आप अपनी ईमेल आईडी डालकर सबमिट पर क्लिक करेंगे। आपका अकॉउंट एक्टिवेट हो जाएगा।

जिसके बाद हम एम पासपोर्ट एप्लीकेशन ओपन करेंगे और इसमें यूजर लॉगइन पर क्लिक करेंगे अपनी ईमेल आईडी डाल कर कंटीन्यू करेंगे . इसके बाद अपना पासवर्ड डालेंगे और साथी नीचे कैप्चा टाइप करेंगे जैसा लिखा हुआ है इसके बाद लॉगिन पर क्लिक करेंगे।

नया पासपोर्ट अप्लाई करने के लिए आपको अप्लाई फॉर फ्रेश पासपोर्ट पर क्लिक करना है। इसमें आपको अपना एस्टेट और डिस्ट्रिक्ट सिलेक्ट करना है।

अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा। applying for में फ्रेश पासपोर्ट को सिलेक्ट करना है. टाइप ऑफ एप्लीकेशन में आप नॉर्मल सिलेक्ट करेंगे अगर आपको जल्दी पासपोर्ट बनवाना है तो आप तत्काल सिलेक्ट करेंगे। इसका चार्ज थोड़ा ज्यादा होता है।

इसके बाद पासपोर्ट बुकलेट में आपको कितने पेज चाहिए इस ऑप्शन में 36 पेजेज और 60 पेजस दोनों में से एक सिलेक्ट करेंगे। इसके बा नेक्स्ट बटन को क्लिक करना है।

आपके सामने एक नया पेज आएगा इसमें आप अपना फर्स्ट नेम और लास्ट नेम डालेंगे। फिर अगर आप किसी और नाम से जाने जाते हैं तो इसको आप yes करेंगे वरना no रखेंगे। क्या आपने कभी अपना नेम चेंज किया है अगर हां तो yes करेंगे नहीं तो no करेंगे।

इसके बाद आप यहां अपनी डेट ऑफ बर्थ डालेंगे। अगर आपकी प्लेस ऑफ बर्थ आउट ऑफ इंडिया की है तो इसको आप yes करेंगे वरना no रखेंगे।

इसके बाद आपके आपका जन्म स्थान सिलेक्ट करना, उसके बाद स्टेट और डिस्ट्रिक्ट को सिलेक्ट करना है। फिर अपना जेंडर, मैरिटल स्टेटस, सिलेक्ट करना है।

इसके बाद इंडियन सिटीजनशिप आपके पास कैसे हैं तो इसमें आफ बर्थ सिलेक्ट कर लेंगे। अगर आप चाहे तो अपना पैन कार्ड नंबर और वोटर आईडी कार्ड नंबर भी डाल सकते हैं। निचे आपको एंप्लॉयमेंट टाइप सिलेक्ट करना है।

अगर आपके घर में से कोई गवर्नमेंट सर्वेंट है तो yes करेंगे वरना no रखेंगे। आप अपनी एजुकेशन क्वालिफिकेशन सिलेक्ट करेंगे। अगर आप non-ecr कैटिगरी में आते तो yes सिलेक्ट करेंगे।

इसके बाद आप अपना आधार कार्ड नंबर डालेंगे और टर्म्स को एक्सेप्ट करेंगे और yes को टिक मार्क करेंगे। फिर आपको सेव डिटेल्स पर क्लिक करके आपकी डिटेल्स को सेव करना है। आपकी एप्लीकेशन सबमिट हो जाएगी और आपको एक रेफरन्स नंबर मिल जायेगा। इसके बादआपको नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है।

नए पेज में आपको आपके पिता और माता के नाम को एंटर करने है। इसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपको अपना प्रेजेंट एड्रेस देना है, अगर आपका प्रेजेंट एड्रेस इंडिया के बहार का है तो आपको yes को सिलेक्ट करना है, नहीं तो no को सिलेक्ट करना है।
निचे आपको अपना प्रेजेंट एड्रेस फील करना है। जैसे की हॉउस नंबर, स्टेट, डिस्ट्रिक्ट, गांव, पिनकोड, मोबाइल नंबर

अगर आपका कोई परमानेंट एड्रेस भी है तो इसको आप यस करेंगे अगर आपका परमानेंट एड्रेस और परसेंट एड्रेस दोनों सेम है तो इसको आप यस कर दीजिए और अगर सेम नहीं है तो इसको आप नो करेंगे और यहां पर अपना परमानेंट एड्रेस फील करेंगे इसके बाद नेक्स्ट करेंगे। आपके सामने एक डायलॉग बॉक्स ओपन हो जायेगा इसको ओके करना है।

इसके बाद आपको इमरजेंसी कांटेक्ट डिटेल्स डालनी होगी। किसी इमरजेंसी में किस से कांटेक्ट किया जाए उसका नेम और एड्रेस आप यहां डालेंगे एक मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी यहां पर डालेंगे इसके बाद नेक्स्ट पर क्लीक करेंगे।

इसके बाद को आइडेंटिटी सर्टिफिकेट की डिटेल्स देनी है.
क्या आपने कभी ic आईडेंटिटी सर्टिफिकेट होल्ड किया है, जो कि नॉर्मल तिब्बती और दूसरे स्टेट के लोगों के लिए किया जाता है।

अगर आपने होल्ड किए हैं तो yes सिलेक्ट करेंगे वरना no रखेंगे अगर आपके पास कोई डिप्लोमेटिकऑफिशल पासपोर्ट है तो आप यहां डिटेल्स अवेलेबल पर क्लिक करेंगे वरना डीटेल्स नॉट अवेलेबल पर क्लिक करेंगे।
आपने पहले कभी पासपोर्ट के लिए अप्लाई किया है और इशू नहीं हुआ है तो नो सिलेक्ट करे और किया है तो yes सिलेक्ट करे।

इसके बाद आपको कुछ सवाल पूछे जाएंगे जिनके जवाब अपने अकॉर्डिंग यस या नो में देने होंगे।

  • जैसे कि क्या पर कोई केस चल रहा है?
  • क्या आपको कभी कोर्ट ने सजा सुनाई है?
  • क्या कभी आपके पासपोर्ट को डिनय किया गया है?
    इस तरह के सवाल आपसे पूछे जाएंगे तो इनको अपने हिसाबसे यस या नो करेंगे और फिर नेक्स्ट करेंगे।

इसके बाद आपके सामने पासपोर्ट का प्रीव्यू ओपन हो जाएगा कि आपकी पासपोर्ट पर क्या-क्या डिटेल्स आएगी तो आप यहां चेक कर सकते हैं। इसके बाद नेक्स्ट करेंगे।

सेल्फ डिक्लेरेशन में आप क्या देना चाहते हैं वह आप यहां से सिलेक्ट कर लेंगे।

जैसे कि अगर आप आधार कार्ड देना चाहते हैं तो आप आधार कार्ड सिलेक्ट कर लेंगे। परसेंट एड्रेस के रूप में आप कौन सा डॉक्यूमेंट देना चाहते हैं वह आप यहां से सिलेक्ट कर लेंगे, इसमें आपको काफी सारे ऑप्शन दिए गए हैं आप आधार कार्ड भी दे सकते हैं।

पासपोर्ट सेवा s.m.s. सर्विस अगर आपको चाहिए तो इसको यस कर दीजिए जिसके लिए आप से ₹50 चार्ज किए जाता है जो आपको पासपोर्ट ऑफिस में ही देना होता है। इससे आपको s.m.s. के जरिए अपने पासपोर्ट का स्टेटस पता चलता रहता है तो आप इसे यस करदीजिए।

इसके बाद place डालेंगे तो इसमें आप अपने सिटी का नाम डाल देंगे। इसके बाद आप टर्म्स एंड कंडीशन को एग्री करेंगे I Agree के बॉक्स में टिक मार्क करेंगे और फिर सेव डिटेल्स पर क्लिक करेंगे। आपकी डिटेल्स सेव हो जाएगी। इसके बाद आप प्रीव्यू फॉर्म पर क्लिक करके अपना कम्प्लीट फॉर्म देख सकते है।

अगर सभी डिटेल्स सही है तो आपको सबमिट फॉर्म के ऊपर क्लीक करके फॉर्म को सबमिट करना है। आपकी अप्लीकेशन successfully सबमिट हो जाएगी।

इसके बाद आपको अपॉइंटमेंट बुक करनी होगी। जिसके लिए आप view saved/ submited एप्लीकेशन पर क्लिक करेंगे। आपने जितनी एप्लीकेशन सबमिट की है वह सब आपके सामने आ जाएगी। इस पर आप क्लिक करेंगे इसमें आप 3 डॉट पर क्लिक करेंगे , इसमें आप pay and schedule अपॉइंटमेंट पर क्लिक करेंगे।

अब आपको पेमेंट करना होगा अगर आप ऑफलाइन पेमेंट करना चाहते हैं, तो आप एसबीआई की किसी भी ब्रांच में जाकर चालान जमा कर सकते हैं और अगर आपको ऑनलाइन पे करना है, तो आप अपने क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूपीआई और इंटरनेट बैंकिंग से कर सकते हैं।

जिसके लिए आप पहला ऑप्शन सिलेक्ट करेंगे आपके सामने एप्लीकेशन नंबर और नाम आ जाएगा फिर आपको नेक्स्ट क्लिक करना है।

इसके बाद आपको पासपोर्ट ऑफिस की लोकेशन सिलेक्ट कर लेनी है, आपके सामने पासपोर्ट ऑफिस का पूरा एड्रेस आ जाएगा आप कैप्चा एंटर करेंगे और नेक्स्ट करेंगे। किस डेट की अपॉइंटमेंट बुक करना चाहते हैं वह आप यहां कैलेंडर से सिलेक्ट कर लेंगे जैसे कि मुझे 6 जनवरी की डेट बुक करनी है तो यहां पर 6 सिलेक्ट कर लूंगा और ओके का बटन क्लिक करूँगा।

इसके बाद pay and book appointment पर क्लिक करेंगे।

अगर आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की इंटरनेट बैंकिंग से pay करना है तो आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पर क्लिक करेंगे, किसी और बैंक इंटरनेट बैंकिंग से पे करना है तोother bank पर क्लिक करेंगे। अगर आपको इस स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के डेबिट कार्ड से पे करना है तो आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया डेबिट कार्ड पर क्लिक करेंगे।

अगर आपको क्रेडिट कार्ड से पे करना है तो आप क्रेडिट कार्ड पर क्लिक करेंगे और अगर आपको upi से पे करना है तो आप upi के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।

जैसे कि मुझे upi से पे करना है तो मैंने upi पर क्लिक करूँगा। इसमें आपको दो ऑप्शन मिलेंगे आप QR कोड को स्कैन करके भी पे कर सकते हैं और आप यूपीआई आईडी डाल कर भी पे कर सकते हैं।

पेमेंट ऑप्शन सिलेक्ट करने के बाद आपके सामने पेमेंट डीटेल्स आ जाएगी आपको ₹1500 का पेमेंट करना होगा। कंफर्म करेंगे आप जो भी यूपी एप्लीकेशन यूज करते हैं उसमें आपको नोटिफिकेशन मिल जाएगा आप उसके ऊपर क्लिक करके पेमेंट करेंगे। आपका पेमेंट सक्सेसफुल हो जायेगा।

आपने जो पेमेंट किया है उसकी रिसिप्ट देखने के लिए आप अपनी एप्लीकेशन id यूज करेंगे 3 dot पर क्लिक करेंगे इसमें आप व्यू ऑनलाइन पेमेंट पर क्लिक करेंगे तो यहां से अपनी पेमेंट रिसिप्ट देख सकते हैं। अगर आप चाहे तो अपनी अपॉइंटमेंट को रीशेड्यूल कर सकते हैं, मतलब की डेट चेंज कर सकते हैं।

जिसके लिए आप यही 3dot पर क्लिक करेंगे इसमें आप मैनेज अपॉइंटमेंट पर क्लिक करेंगे अगर आपको अपॉइंटमेंट कैंसिल करनी है तो आप कैंसिल पर क्लिक कर देंगे तो आपकी अपॉइंटमेंट कैंसिल हो जाएगी।

अगर आपको डेट चेंज करनी है तो आप रीशेड्यूल अपॉइंटमेंट पर क्लिक करके अपॉइंटमेंट रीशेड्यूल कर सकते है।

इसके बाद आपको पासपोर्ट ऑफिस में एंट्री के लिए एक रिसिप्ट डाउनलोड कर लेनी है. जिसके लिए आप पासपोर्ट इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एक्जिस्टिंग यूजर लॉगइन पर क्लिक करेंगे।

इसमें आप अपनी ईमेल आईडी डाल कर कंटीन्यू करेंगे। इसके बाद आप अपना पासवर्ड डालेंगे और कैप्चा फिल करेंगे और लॉगिन पर क्लिक करेंगे।

लोगिन करने के बाद लेफ्ट साइड में आपको एक ऑप्शन मिल जाएगा View Saved/ Submitted Applications इस पर आप क्लिक करेंगे।

इसमें आपको आपकी एप्लीकेशन दिखेगी। इसमें प्रिंट ऑप्शन मिलेगा जिसका यूज़ करके आपकी एप्लीकेशन प्रिंट करो या फिर पीडीऍफ़ में सेव करो।

जब आप पासपोर्ट ऑफिस में एंट्री करेंगे तो इसको देना होगा।

Leave a Comment