Pan card online apply kaise kare

जैसे की आप सब जानते ही होंगे कि अगर आपको बैंक में खता खोलना है, या बैंक से 49 हजार से ज्यादा पैसे निकालने है तो पैन कार्ड की कितनी जरूरत होती है। कोई भी सरकारी काम हो या किसी शेयर मार्किट में पैसे इन्वेस्ट करने है तो पैनकार्ड की जरुरत पड़ती है। इसलिए हर कोई अपना पैनकार्ड बनवाना चाहता है, लेकिन उनको पता नहीं होता की पैनकार्ड घर बैठे ऑनलाइन कैसे निकालते है।

इसलिए आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की कैसे हम 5 मिनिट के अंदर घर बैठे Pan card online apply कर सकते हैं। अगर आपको भी अपनी मर्जी की फोटो और सिग्नीचेर के साथ Pan card online apply करना है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़िए।

ऑनलाइन पैन कार्ड अप्लाई करने के लिए जरुरी दस्तावेज

  • आइडेंटिटी प्रूफ
  • आधार कार्ड जो मोबाइल नंबर से लिंक हुआ हो।
  • पासपोर्ट साइज फोटो।
  • सिग्नीचेर फोटो।
  • ईमेल आईडी

पैन कार्ड के लाभ

  • बैंक में अपना खाता खोलने के लिए।
  • अगर आप बैंक से 49 हजार रुपये निकालते हैं या जमा करते हैं तो।
  • एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर करने के लिए।
  • आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए।
  • टीडीएस जमा करने और वापस पाने के लिए।
  • शेयर खरीदने और बेचने के लिए।

ऑनलाइन पैन कार्ड अप्लाई करने की कम्प्लीट प्रोसेस

ऑनलाइन पैन कार्ड अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको आपके मोबाइल या कंप्यूटर में chrome ब्राउजर ओपन करके गूगल में nsdl pancard लिख कर search करना है। आपको nsdl की ऑफिशियल वेबसाइट (onlineservices.nsdl.com) दिखेगी जिसके ऊपर क्लिक करना है। लिंक के ऊपर क्लिक करने के बाद वेबसाइट ओपन हो जायेगी।

अब आपको सबसे पहले Application Type में। New PAN Indian Citizen (Form49 A) को सिलेक्ट करना है। Category में आपको Individual सिलेक्ट करना है।

Title में आपके हिसाबसे सिलेक्ट करें। फिर आपको जिस व्यक्ति का पेनकार्ड बनवाना है उसका नाम इंटर करना है। सबसे पहले लास्ट नेम, उसके बाद फर्स्ट नेम, और फिर मिडल नेम इंटर करना है। उसके बाद अपको, emai ID, डेट ऑफ बर्थ और मोबाइल नंबर इंटर करना है। यह सब डिटेल्स भरने के बाद निचे अपकी एक चेक बॉक्स दिखाई देगा उस बॉक्स को चेक मार्क करके टर्म्स और कंडीशन को एक्सेप्ट करो। लास्ट में कैप्चा फिल करो।
अब अपको Submit बटन क्लिक करन है।

सबमिट करते ही आपके सामने एक पेज खुलेगा उस पेज में अपको एक टोकन नंबर दिखाई देगा उस टोकन नंबर को  नोट करना है। और फिर Continue With PAN Application के बटन पर क्लिक करन है।

उसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा।
इस पेज में अपको ऊपर 3 ऑप्शन दिखाई देंगे, अगर आप पहिला ऑप्शन सिलेक्ट करते हैं तो आपके पैन कार्ड पर आपके आधार कार्ड का फोटो आ जायेगा, दुसरा ऑप्शन सिलेक्ट करने पर आपको फोटो और सिगनीचेर खुद अपलोड करनी होगी, और तीसरा ऑप्शन सिलेक्ट करने पर अपको डॉक्यूमेट पोस्ट के जरिए पैन कार्ड ऑफिस को भेजने होंगे।

जैसा कि हमने पोस्ट की शुरुवात में कहा था कि आप अपनी मर्जी की फोटो और सिग्नीचेर के साथ पैनकार्ड कैसे बना सकते है। इसीलिए आपको दुसरे ऑप्शन पर क्लिक करन है। अब अपको पेज को थोड़ा निचे स्क्रॉल करना है, अपको एक ऑप्शन दिखाई देगा। “Whether Physical Pan Card is Required” इस में हमें Yes ऑप्शन पर क्लिक करन है। अब अपको आपके आधार कार्ड के लास्ट के 4 डिजिट इंटर करने है। उसके निचे अपको नेम इंटर करना है।

आपके आधार कार्ड पर जो भी डिटेल है वह सभी डिटेल्स एटोमैटिक आ जायेगी। अब अपको अपना जेंडर सिलेक्ट करना है। उसके बाद पेज को थोड़ा निचे स्क्रॉल करना है। अब अपको आपके फादर का नेम इंटर करना है। उसके निचे मदर का नेम चाहे तो लिख सकते है, यह लिखना जरूरी नहीं है। फिर आपको Next बटन क्लिक करन है।

अब आपके सामने Source of Income का पेज ओपन होगा। इस पेज पर आपको आपकी जो भी source of Income है उसे देना है। आप अपने हिसाब से आपकी souce of Income को इंटर करो। जैसा अगर आप Student है तो Student के बॉक्स के उपर टिक मार्क करो।

निचे Adress of Cumunication में आपको रेसिडेंट एड्रेस सिलेक्ट करना है। रेसिडेंट एड्रेस  में आपको अपना प्रोपर एड्रेस फिल करना है। आप जहा पर भी रहते हो, क्यू कि इसी एड्रेस पर आपका पैन कार्ड आपके भेजा जाएगा। एड्रेस पूरा भरने के बाद पेज को थोड़ा निचे स्क्रॉल करना है। अब अपको Country Code का एक ऑप्शन दिखाई देगा इसमें अपको india सिलेक्ट करना है। और फिर Netx बटन क्लिक करन है।

अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, इस पेज में अपको Area Code, AO Type, Ao Numer, Range Code की डिटेल भरनी होगी।

इसके लिए आपको सबसे पहले निचे Indian Citizen को सिलेक्ट करना है। अपको आपनी स्टेट सिलेक्ट करनी है। उसके बाद आपको अपनी सिटी सिलेक्ट करनी है। यह सब सिलेक्ट करने के बाद आपको अपने वार्ड के नंबर दिखाई देंगे। आपका घर जिस भी वार्ड नंबर में है उस को सिलेक्ट करना है। जैसा ही आप वार्ड नंबर को सिलेक्ट करेगें एटोमेटिक Area Code, AO Type, Ao Numer, Range Code की डिटेल फिल हो जायेगी। अब आपके Netx बटन पर क्लिक करन है।

अब आपके सामने Proof of identity, Proof of Date of birth का पेज ओपन होगा। इस पेज में आपको अपनी identity Proof, और date of birth certificate देना होगा। आपको 3 ऑप्शन दिखाई देंगे, सभी में आपको आधार कार्ड सिलेक्ट करना है क्यू कि हम आधार कार्ड के जरिए पेनकार्ड बनने वाले हैं।

निचे आपको Declaretion का ऑप्शन दिखाई देंगे, इस में आपको him self और her selfie सिलेक्ट करना है। उसके बाद place लिखना है जहा से आप पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर रहे हैं।

अब आपके अपनी फोटो और सिग्नीचेर को अपलोड करना है। जो भी फ़ोटो और सिग्नीचेर आप अपलोड करेगें वही फोटो और सिग्नीचेर आपके पैन कार्ड पर दिखाई देगी। अपको फोटो और सिग्नीचेर की साइज 50 kb के अंदर ही अपलोड करनी है, अगर फोटो और सिग्नीचेर की साइज ज्यादा है तो उन्हे किसी ईमेज रिड्यूसर की मदत से कम करके अपलोड करें।

निचे आपको आधार कार्ड अपलोड करन है। आधार कार्ड की fornt और बैक साइड एक ही साईड करो किसी फ़ोटो एडिटर की मद्दत से। ध्यान रहे की यह PDF format में होना चाहिए और साइज 300kb से ज्यादा नही होना चाहिए। अब आपके Submit बटन पर क्लिक करन है।

अब आपके सामने Person Details का पेज ओपन होगा, इसमें अपको अपने आधार कार्ड के शुरू के 8 अंक इंटर करने है। उसके बाद पेज को थोड़ा निचे स्क्रॉल करना है। सभी डिटेल्स एटोमैटिक फिल हो जायेगी। लास्ट में आपको Procced के बटन पर क्लिक करन है।

आपके सामने पेमेंट पेज ओपन होगा इसमें अपको ऑनलाइन पेमेंट करना है, अपको पेज को थोड़ा निचे स्क्रॉल करना है और टर्म्स और कंडीशन को एक्सेप्ट करना है और Proceed to Payment बटन पर क्लिक करन है। अब आपके Pay Confirm के बटन पर क्लिक करन है। अपको अपने बैंक अकाउंट की डिटेल्स भरनी है और Make Payment की बटन पर क्लिक करन है। Paymet Sucses होने के बाद Continue बटन पर क्लिक करन है।

अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा इसमें अपको चेक बॉक्स को चेक करना है। और फिर Authenticate की बटन पर क्लिक करन है। अब आपके OTP Authenticate बटन पर क्लिक करन है। आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक otp आयेगा उस otp को इंटर करना है और Submit बटन पर क्लिक करन है।

फिर आपको Continue With ESign के बटन पर क्लिक करन है। अब आपके चेक बॉक्स को चेक करना है
निचे आपको आधार कार्ड नंबर इंटर करना है और फिर Send otp बटन पर क्लिक करन है। अपको जो otp मिलेगा उसे इंटर करना है और Verifiy OTP पर क्लिक करन है। otp verifiy हो जायेगा।

अब आपके सामने एक पासवर्ड प्रोटेक्टेड फाइल आयेगी उसमे अपको पासवर्ड डालना है, इसका पासवर्ड आपकी Date of birth है, जो भी आपके आधार कार्ड पर है। जिसका फॉर्मेट DDMMYYYY के रूप में है। अगर आपकी date of birth 1/1/2000 है तो अपको 112000 ऐसा पासवर्ड type करना है। पासवर्ड इंटर करने के बाद ok के बटन पर क्लिक करन है।

आपके सामने आपके पैन कार्ड की Ricipt ओपन हो जायेगी। 15 दिनोंके अंदर आपका पैन कार्ड आपके घर पर भेजा जाएगा।

इस तरह से आप Pan card online apply कर सकते हैं। अगर आपको हमारी दी हुई Pan card online apply की जानकारी पसंद आया गयी है तो आप इसे अपने दोस्त के साथ शेयर जरूर करे, ताकि उन्हें भी Pan card online apply के बारे मे पता चले। और अगर उन्हें भी अपना खुदका Pan card online अप्लाई करना है तो वह इस पोस्ट को पढ़कर कर सकते है।

Leave a Comment