Online Ration Card Kaise Banaen

ऑनलाइन नया Ration Card Kaise Banaen घर बैठे

दोस्तों घर बैठे ही नया Ration Card Kaise Banaen २०२२ में यह सवाल हर कोई कर रहा है, इसलिए हमें सोचा की, Ration Card Kaise बनाएं इसके ऊपर एक पोस्ट लिखना जरुरी है। अब नया राशन कार्ड बनाने के लिए आपको CSC सेंटर में जाने की कोई जरुरत नहीं है। आप घर बैठे ई केवाईसी करके नया राशन कार्ड बनवा सकते है।

भारत सरकार की राशन कार्ड एक बहुत बड़ी योजना है। इसमें वही लोंगो को राशन मिलता है, जिनके पास राशन कार्ड के पात्र है। इसमें राशन कार्ड धारकों को बहुत कम दाम से राशन मिलता है। बहुतांश लोंगो के पास राशन कार्ड नहीं है। उन्हीं लोंगो को ही इस का लाभ मिले इसलिए वो भी अपना नया राशन कार्ड बहुत आसानी से बनवा सके और राशन के पात्र लोंगो को भी लाभ मिले यही हमारी खोइश है। इसलिए घर बैठे नया राशन कार्ड बनवाने की पूरी जानकारी देने वाला हु। इस को स्टेप बाय स्टेप पढ़कर फॉलो करे।

घर बैठे मोबाइल से नया Ration Card Kaise Banaen?

सबसे पहले आपको गूगल पर आना है। UMANG सर्च करके या उमंग https://web.umang.gov.in › landing इस वेबसाइट के लिंक को क्लिक करके डारेक्ट भी आ सकते हो।

loading… – UMANG – One App, Many Government Services इस लिंक पर क्लिक करना है। और सबसे पहिले आपका अकाउंट क्रिएट करना है , इसलिए Create Account पर क्लिक करना है। और मोबाइल नंबर फील करना है। आपके मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जायेगा, उस OTP को डालकर निचे कैप्चा कोड को फील करके टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करके अकाउंट क्रिएट पर क्लिक करना है। इस तरह आपका अकॉउंट क्रिएट हो जायेगा। और वापस आकर मोबाइल नंबर डालकर LOGIN करना है।

आपके सामने MY Profile दिखाई देगी उसके निचे ही Service Directory ऑप्शन पर क्लिक करना है।

आपके सामने सर्च बॉक्स आएगा। उसमे depa टाइप करना है। टाइप करते ही Department of Civil Supplies and consumer Affairs के इस ऑप्शन पर क्लिक करना है। उसके बाद स्क्रॉल करके निचे आना है। और Apply For Ration Card के सामने ही Open पर क्लिक करना है। ओपन पर क्लिक करते ही आपके सामने इंट्रेक्शन खुलेंगे आपको पढ़कर proceed पर क्लिक करना है।

Personal Details
तुरंत ही आपके सामने Apply For Ration Card का फ्रॉम आएगा। मुख्य व्यक्ति का राशन नाम, मदर का नाम, फादर नाम, मुख्य व्यक्ति का डेथ ऑफ बिर्थ, जेंडर, आयु , मोबाइल नंबर डालकर , इंडिया सिलेक्ट करना है। और आधार नंबर सिलेक्ट करके आधार नंबर डालना है। इस तरह कम्प्लेट डिटेल्स फील करनी है। और Next के बटन पर क्लिक करना है।

Address Details
उसके बाद में मुख्य व्यक्ति की अड्रेस, पिन कोड, लाइफ अड्रेस और आधार अड्रेस सेम हो, तो निचे बॉक्स पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही ऊपर दिए हुए अड्रेस ऑटोमैटिक आएगा। और Next के बटन पर क्लिक करना है।

Other Details
उसके बाद मुख्य व्यक्ति की बैंक डिटेल्स फील करनी है। और निचे Occupation पर क्लिक करके मुख्य व्यक्ति जो काम करता है, उस काम को लिस्ट में देखकर सिलेक्ट करना है। और उसकी सैलरी फील करके Next के बटन पर क्लिक करना है।

Gas Connection Details
उसके बाद गैस कन्नेक्शन की डिटेल्स फील करनी है। आपके पास किस कंपनी का गैस है। उस कंपनी का नाम, Distubator का नाम, एजेंसी का नाम, कस्टमर का नाम सभी डिटल्स फील करके Next के बटन पर क्लिक करना है।

Family Member Details
उसके बाद Family Member Details का ऑप्शन आएगा। फॅमिली में जितने भी मेंबर है Add के ऑप्शन पर क्लिक करके Add करना है। उसमे फॅमिली मेंबर, मदर,फादर,डेथ ऑफ बिर्थ, जेंडर,बैंक डिटेल्स, फील करके Add पर क्लिक करना है। और भी मेंबर है, तो उनकी भी डिटल्स फील करके Next के बटन पर क्लिक करना है।

Upload The Document.
उसके बाद में आपको डॉक्युमेंट अपलोड करना है।
ID Proof Type पर क्लिक करके Voter ID अपलोड करनी है।
उसके बाद Residence Proof Type पर क्लिक करके Voter ID अपलोड करनी है। और Mandatory Document Type पर क्लिक करके Affidavit बनवाकर अपलोड करनी है।

उसके बाद मुख्य व्यक्ति पासपोर्ट साइज का फोटो अपलोड करना है। वापस Preview के बटन पर क्लिक करके गलती सुधर सकते हो। सभी डिटेल्स सही, हो तो Submit के बटन पर क्लिक करना है। उसके बाद रेफरन्स ID नंबर मिलेगा। उस नंबर से आप View Ration Card Details क्लिक करके डिटल्स देख सकते हो।
इस तरह बिना CSC सेंटर जाए आप घर बैठे नया राशन कार्ड बना सकते हो ।

इस तरह से आप अपने घर बैठे मोबाइल से नया राशन कार्ड बना सकते है, अगर आपको हमारी दी हुई घर बैठे मोबाइल से नया राशन कार्ड बनाने की प्रोसेस  पसंद आया गयी है, तो आप इसे अपने दोस्त के साथ शेयर जरूर करे, ताकि उन्हें भी घर बैठे मोबाइल से नया राशन कार्ड बनाने की प्रोसेस पता चले। और अगर उन्हें भी अपने घर बैठे मोबाइल से नया राशन कार्ड बनवाना है तो वह इस पोस्ट को पढ़कर ऑनलाइन बनवा सकते है।

Leave a Comment