Mudra loan online apply kaise kare

प्रधान मंत्री मुद्रा योजना यह सेंट्रल गवर्नमेंट की स्कीम है। जो 2015 में शुरू की गई थी। इस योजना की तहत आप एक नया बिजनेस शुरू करने के लिए या अपने बिजनेस को बढ़ने के लिए 1 लाख तक का लोन आसान शर्तो पर ले सकते है। Mudra loan योजना की तहत तीन तरह के लोन प्रोवाइड किए जाते है।

  1. शिशु लोन जिसमे 50 हजार तक का लोन दिया जाता है।
  2. किशोर लोन जिसमे 50 हजार से लेकर 5 लाख रूपए तक का लोन दिया जाता है।
  3. तरुण लोन जिसमे 5 लाख रूपए से लेकर 10 लाख रूपए तक का लोन दिया जाता है।

मुद्रा योजना की तहत लोन लेना पहिले भी आसान हो गया है। क्यांकि ना ही आपको बैंको की च्चकर काटने की जरुरत है और ना ही आपको ढेर सारे डॉक्यूमेंट लेने की जरुरत है। आपको बस ऑनलाइन अप्लाई करना है जो 59 मिनट के अंदर अंदर आपको पता चल जाएगा की कितने अमाऊंट का लोन पास हो गया है।

प्रधान मंत्री मुद्रा योजना के तहत ऑनलाइन लोन कैसे अप्लाई  किया जाता है इसका पूरा प्रोसेस इस पोस्ट में हम बताने वाले है। आपको कितना लोन मिलेगा यह आपके प्रोफाइल पर डिपेंड करता है। मतलभ की अपना बिजनेस किस नेचर का है। आपका टर्न ओवर कितना है। आपका प्रोफिट अण्ड लॉस कितना है। जैसे की इस पोस्ट में हमने इसे पर्सन लोन अप्लाई किया है, जिसकी एक साल की टोटल सेल 200000 लाख रूपए के आस पास है। फिर भी उसका 50000 हजार से ज्यादा का लोन पास हुआ है। प्रधान मंत्री मुद्रा योजना के तहत ऑनलाइन लोन कैसे अप्लाई करना है यह  में आपको बताने वाला हु।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत ऑनलाइन लोन अप्लाई करने के लिए आपके पास दो ऑप्शन है। यह तो आप https://www.sbiloansin59minutes.com से अप्लाई कर सकते हैं या https://www.psbloansin59minutes.com से अप्लाई कर सकते हैं। इन दोनों में फर्क यही है कि अगर आप sbiloansin59minutes.com से अप्लाई करेंगे तो आप सिर्फ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से ही लोन ले पाएंगे, लेकिन psbloansin59minutes.com से अप्लाई करेंगे तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ-साथ और भी कई सारे बैंको से लोन ले पाएंगे। मतलब psbloansin59minutes.com पर आपके पास ज्यादा ऑप्शन है, तो लोन पास होने के चाँस भी ज्यादा है। इसलिए हम psbloansin59minutes.com से अप्लाई करेंगे।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे ?

Mudra loan online apply करने के लिए हम PSB Loans in 59 Minutes के ऑफिसियल वेबसाइट https://www.psbloansin59minutes.com पर जाकर रजिस्टर बटन पर क्लिक करेंगे। उसके बाद आपको अपनी डिटेल्स भरनी है, जैसे अपना पूरा नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर डालकर गेट ओटीपी पर क्लिक करेंगे, आपके मोबाइल पर एक otp सेंड किया जाएगा वह ओटीपी डालेंगे टर्म्स और कंडीशन एक्सेप्ट करेंगे और proceed बटन पर क्लिक करेंगे।

उसके बाद आपको पासवर्ड सेट कर लेना है पासवर्ड आपका स्ट्रांग होना चाहिए जैसे कि यहां पर example दिया गया है abcd@123 इसके बाद proceed करेंगे। आपके सामने दो ऑप्शन आ जाएंगे बिजनेस लोन और होम लोन / पर्सनल लोन/ऑटो लोन तो आप यहां बिजनेस लोन पर क्लिक करेंगे .

इसमें आपको एक ऑप्शन मिल जाएगा मुद्रा लोन, जिसमें आप ₹1000000 तक का लोन ले सकते हैं। आप इस पर क्लिक करेंगे इसके बाद, proceed पर क्लिक करेंगे। अब आपके सामने एप्लीकेशन आ जाएगी आपको यहां पर डाटा फील करना होगा।

पहले आप यहां पर चूस कर लेंगे क्या आपके पास जीएसटी नंबर है, अगर आपके पास है तो आप yes करेंगे वरना आप no करेंगे। क्या आपके पास पिछले छह महीनों का बैंक स्टेटमेंट है इसको आप yes करेंगे। क्या आप आइटीआर फाइल करते हैं अगर नहीं फाइल करते तो आप no सिलेक्ट करेंगे और अगर फाइल करते हैं तो yes सिलेक्ट करेंगे। लोन रिपेयर करने में आप रेगुलर है और पास में कोई भी लोन डिफॉल्ट नहीं किया है इसको आप yes करेंगे। फिर आप अपनी कंसेंट देंगे कि मैं एक रजिस्टर्ड एमएसएमई हूं और जितने भी पॉइंट सिलेक्ट किये है उन सब के साथ एग्री हूं। इसके बाद proceed पर क्लिक करेंगे आपके सामने टर्म्स और कंडीशन आ जाएंगे आप यहां पर अपनी कंसेंट देंगे और एग्री पर क्लिक करेंगे।

क्योंकि हमने सिलेक्ट किया है कि जीएसटी नंबर हमारे पास नहीं है, तो यहां पर आपको रीज़न देना होगा कि जीएसटी नंबर क्यों नहीं है। तो हम यहां पर चूस कर लेंगे कि जीएसटी रिक्वायर्ड नहीं है। इसके बाद नीचे आएंगे आपको यहां पर डिटेल फील करनी होगी यहां पर आप एनटीटी का नाम डालेंगे मतलब कि अपने बिजनेस का नाम डालेंगे और अगर आप अपने बिजनेस के नाम से पैन कार्ड बनवाया हुआ है तो पैन कार्ड नंबर यहां पर डालेंगे और यहां पर बिजनेस आपने कब से शुरू किया है वह डेट डालेंगे। लेकिन अगर आप प्रोपराइटर है तो आप प्रोपराइटर बॉक्स में अपना नाम डाल दीजिए। पैन कार्ड बॉक्स में अपना पैन कार्ड नंबर डाल दीजिए और डेट ऑफ बर्थ की बॉक्स में आप अपनी डेट ऑफ बर्थ डाल दीजिए। इसके बाद नीचे अपने स्टेट को सिलेक्ट कर लीजिए। सिटी बॉक्स में अपने सिटी का नाम चूस कर लीजिए। आपकी कितने कस्टमर है यह भी लिखे, एक कस्टमर को higest सेल्स कितनी है, वह आप यहां पर डाल देंगे। इसके बाद नीचे आएंगे अब यहां पर आपको किस महीने में आपकी कितनी सेल्स हुई है यह लिखना है। और फिर submit बटन पर क्लीक करके सबमिट करना है।

इसके बाद आपको अगले पेज के लिए वेट करना होगा। इसके बाद आपको ओके कर देना है। अब यहां पर आपको अपना आइटीआर अपलोड करना होगा क्योंकि हमने सेलेक्ट किया है कि आइटीआर हमने फील किया है। तो वहां पर आप 16-17 फाइनेंसियल ईयर का अपलोड करेंगे , फिर 17-18 का और यहां पर 18 -19 इयर्स का अपलोड करेंगे। अपलोड करने के लिए आप फाइल पर क्लिक करेंगे जहां पर भी आपकी पीडीएफ रखी हुई है, आरटीआर असेसमेंट की जांच करेंगे और ओपन कर देंगे। जरूरी नहीं है कि आप पिछले 3 सालों का अपलोड करें, अगर आप चाहे तो यहां पर 18 -19 इयर्स का भी अपलोड कर सकते हैं।

इसके बाद आपको अपनी फाइनेंस डिटेल्स देनी होगी जैसे पूरा एड्रेस, स्ट्रीट नेम, लैंडमार्क, सिटी, पिन कोड और गांव इसके बाद डिस्ट्रिक्ट, सब डिस्ट्रिक। इसके बाद आपको फाइनेंसियल डिटेल्स फील करनी है, जैसे कि फाइनेंसियल ईयर 15-16 में आपकी कितनी सेल हुई है 16-17 में कितने सेल हुई है और 17-18 में कितने सेल्स हुई है। यहां पर सभी का देना जरूरी नहीं है लेकिन 17-18 और 18 -19 का आपको देना पड़ेगा। इसी तरीके से प्रॉफिट एंड लॉस कितना है। यह भी आपको टाइप करना है, इन्वेंटरी और इसी तरीके से आपको debtors की डिटेल्स भरनी है। इसके बाद सबमिट पर क्लिक करेंगे .

इनकम डिटेल sucseccfully सेव हो जाएगी, ओके करेंगे। इसके बाद आपको अपने बैंक का स्टेटमेंट अपलोड करना होगा इसमें पहले आप बैंक चूस करेंगे किस बैंक का स्टेटमेंट आप अपलोड करना चाहते हैं। जैसे की हम एचडीएफसी का करेंगे यहां पर चूस कर लेंगे एचडीएफसी बैंक। जहां पर भी बैंक स्टेटमेंट रखा हुआ है सिलेक्ट करके ओपन कर देंगे अगर आपके बैंक स्टेटमेंट में पासवर्ड लगा हुआ है तो पासवर्ड बॉक्स में पासवर्ड डालेंगे। अगर आप चाहे तो एक से ज्यादा बैंक स्टेटमेंट अपलोड कर सकते है। बैंक स्टेटमेंट आफ नेट बैंकिंग मोबाइल बैंकिंग के थ्रू आसानी के साथ डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे। बैंक स्टेटमेंट में अपलोड हो चुका है। इसके बाद आप ok पर क्लिक करेंगे। इसके बाद यहां yes करेंगे।

क्या आपका लोकल एक्सेस है, रॉ मैटेरियल्स एंड पॉवर ऑफ़ बिज़नेस परपोसेस, अगर है तो आप अवेलबल है यह ऑप्शन सिलेक्ट करेंगे। बिज़नेस एक्टिविटी केसी है, एवरेज, high, मार्जिनल, उसके हिसाबसे सिलेक्ट करे। अगर अपने कोई पेंशन या इंशोरेंस स्कीम ली है, तो उसे सिलेक्ट करे, और नहीं ली है तो do not have any pension/insurance को सिलेक्ट करे।

इसके बाद नीचे स्क्रॉल करेंगे आपको प्रोपराइटर की डिटेल्स फील करनी होगी। रिलेशनशिप टाइप ऑफ यहां पर सिंगल चूस कर लेंगे अगर सिंगल है तो, प्रोपराइटर पाटनर है तो पार्टनर सिलेक्ट करेंगे। अगर कंपनी है तो होल्डिंग कंपनी सिलेक्ट करे। हम प्रोपराइटर चूस करेंगे। ओनर शिफ़ कितनी है हम सिंगल है इसलिए १००% सिलेक्ट करेंगे।

इसके बाद आपको अपनी पर्सन डिटेल्स डालनी है, जैसे अपना फर्स्ट नेम, मिडिल नेम लास्ट डेट डालेंगे, फादर का नेम, इसके बाद एक मोबाइल नंबर डालेंगे, अपनी डेट ऑफ बर्थ डालेंगे, पूरा एड्रेस फील कर देंगे,जिसमें हाउस नंबर, स्ट्रीट नेम, लैंडमार्क, कंट्री, स्टेट, सिटी पिन कोड, विलेज, डिस्ट्रिक्ट। इसके बाद पैन कार्ड नंबर डालेंगे। एजुकेशन क्या है सिलेक्ट करेंगे।

इसके बाद निचे प्रमोटर की डिटेल फिल करनी होगी। क्या आपका अपना घर है या रेंट पर रहते है। आप इनकम टैक्स के लिए एसएस है या नहीं चूस कर लेंगे। लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी है या नहीं सिलेक्ट करेंगे। आईडी प्रूफ में क्या देना है, आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, सिलेक्ट करेंगे। आप के ऊपर कितने लोग डिपेंड है, आपकी वर्कप्लेस और रहने का एड्रेस दोनों सेम है, अगर हां तो यस करेंगे कि आप सेम एड्रेस पर रह रहे हैं। आपने कोई सर्टिफिकेट कोर्स किया है इसको यस / नो करेंगे। आपकी फैमिली में कोई और कमाई करने वाला मेंबर है, जो कमा रहा है तो कितने हैं आप सिलेक्ट कर लेंगे। क्या आपने पहले से कोई मुद्रा लोन लिया हुआ है इसको आप no कर देंगे। मैरिटल स्टेटस, सोशल कैटिगरी अपने हिसाब से सिलेक्ट करेंगे। इसके बाद सबमिट पर क्लिक करेंगे। आपकी डिटेल सबमिट हो रही है आपको वेट करना होगा।

इसके बाद आपके सामने नया पेज आ जाएगा यहां पर आपको डिटेल्स फील करनी होगी, जैसे की किस इंडस्ट्री में आप काम करते हैं , सेक्टर क्या है सब सेक्टर सिलेक्ट कर लेंगे , प्रोडक्ट सर्विस का डिस्क्रिप्शन लिख देंगे। इसके बाद कितना लोन आपको चाहिए उसे हिसाब से अमाउंट लिखो।

प्रमोटर कॉन्ट्रिब्यूशन में आपका कितना कॉन्ट्रिब्यूशन है वह लिखो, msme रजिस्टर किया हुआ है तो उसका नंबर लिखे। अगर आपने कोई मार्केटिंग एग्रीमेंट किया हुआ है तो वह यूज करेंगे वरना no चूस कर लेंगे। आपका बिजनेस रेंट पर है लिस पर है या आपका अपना है यह भी सिलेक्ट करेंगे।

अब आपको purpose ऑफ़ लोन की डिटेल्स भरनी है, वर्किंग कैपिटल या फिर एस्सेट acquisition जैसे हम दूसरा ऑप्शन चूज करेंगे।

अब आपको परचेस ऑफ मशीनरी इक्विपमेंट पर क्लिक करना है, फिर बिजनेस एक्टिविटी लिखेंगे, फिर आपके बिजनेस का टाइम लिखेंगे की कितने टाइम के लिए लोन चाहिए। फिर आपको मशीन की डिटेल्स भरनी है।

इसके बाद सबमिट पर क्लिक करेंगे, आपके सामने डायलॉग बॉक्स आ जाएगा क्या आपके पास कोई ड्र्ग लाइसेंस है अगर नहीं है तो नो सिलेक्ट करेंगे, हम यहां पर नॉट एप्लीकेबल सिलेक्ट करेंगे। इसके बाद सबमिट पर क्लिक करेंगे आपकी मेल आईडी पर एक ओटीपी सेंड कर जाएगा वेरिफिकेशन के लिए वह otp डालेंगे। इसके बाद वेरीफाई पर क्लिक करेंगे, तो आपकी मेल आईडी वेरीफाई हो जाएगी।

इसके बाद आपके सामने एक लिस्ट आ जाएगी जिसमें आप को शो होगा कि कौन सा बैंक आपको कितना लोन दे सकता है, जैसे कि केनरा बैंक बैंक, ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, हमें कितना लोन दे सकता है. आपको जिस भी बैंक से लोब लेना है उस पर क्लीक करे।

आपके स्टेटस और सिटी सिलेक्ट करना है, जहाँ से आपको लोन लेना है, आपको आपकी बैंक दिखेगी, जिस भी बैंक से लोन लेना है उस बैंक की ब्रांच को सिलेक्ट करे। आपके सामने आपको कितना लोन मिला हुआ है, और उसपर आपको कितना इंट्रेस्ट देना होगा सभी डिटेल्स देखेगी।

निचे ब्रांच की डिटेल्स दी है जहां पर आपको जाना होगा यह लोन लेने के लिए, यही लेटर आपकी ईमेल आईडी पर भी सेंड कर दिया जायेगा। इसके बाद प्रोसीड पर क्लिक करेंगे आपके सामने आपका प्रोफाइल आएगा, आप किसी भी टाइम यहां लॉगिन करके देख सकते हैं। आपकी एप्लीकेशन को आपके बैंक में सेंड कर दे जाएगा। आपको अपने डॉक्यूमेंट के साथ अपने ब्रांच में जाना होगा और आपका जो भी अमाउंट पास हुआ है वह आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा

इस तरह से आप Pradhan Mantri Mudra loan online अप्लाई कर सकते हैं. अगर आपको हमारी दी हुई Mudra loan ऑनलाइन की जानकारी पसंद आया गयी है तो आप इसे अपने दोस्त के साथ शेयर जरूर करे, ताकि उन्हें भी Pradhan Mantri Mudra loan के बारे मे पता चले। और अगर उन्हें भी Pradhan Mantri Mudra loan का लाभ उठाना है तो वह इस पोस्ट को पढ़कर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।

Leave a Comment