आज की इस पोस्ट में हम आपको health insurance kaise kharide in hindi इसके बारे मे जानकारी देने वाले है, तो आप इस पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़िए।
क्योंकि आप भी अच्छा हेल्थ इंश्योरेंस खरीद सके और आप महामारी से बचे यही हमारा मकसद है। इसलिए हम आपको बेस्ट health insurance kaise kharide in hindi में इसके बारे जानकारी देने वाले है।
इसलिए इस पोस्ट अच्छी तरह से पढ़कर दिए हुई स्टेप बाय स्टेप फॉलो करो।
आजकल हर किसी के लिए हेल्थ इंश्योरेंस होना बहुत जरूरी हो गया है। आपात स्थिति में स्वास्थ्य बीमा आपकी बहुत मदद करता है। स्वास्थ्य बीमा आपको आपात स्थिति के दौरान चिकित्सा व्यय के लिए कवरेज प्रदान करता है। कोरोना वायरस के आने से पहले लोग स्वास्थ्य बीमा पर ज्यादा ध्यान नहीं देते थे।
लेकिन कोरोना वायरस में गाढ़ी कमाई को स्वास्थ्य पर खर्च करने के बाद ही लोगों को स्वास्थ्य बीमा के महत्व और स्वास्थ्य बीमा के महत्व का एहसास होने लगा।
एक अच्छी स्वास्थ्य बीमा योजना खरीदना भारत में सभी के लिए सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों में से एक है, जब भी कोई व्यक्ति महामारी से गुजर रहे उस वक्त के दौरान काफी उसे मदत मिलती है। इसलिए आपके पास अच्छा हेल्थ इन्सुरन्स होना बहुत जरुरी है।
विशेष रूपसे एक स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी एक वित्तीय सुरक्षा है जो आपको और आपके परिवार की सुरक्षा करती है।
नवी हेल्थ इंश्योरेंस को हेल्थ इंश्योरेंस में सबसे अच्छा माना जाता है। नवी हेल्थ इंश्योरेंस में क्या है खास? अब मैं आपको नवी हेल्थ इंश्योरेंस द्वारा दी जाने वाली कुछ प्रमुख सेवाओं के बारे में बताता हूं।
नवी स्वास्थ्य बीमा मुख्य सेवाएं
- नवी के पास दस हजार से अधिक अस्पतालों का नेटवर्क है।नया दावा अनुमोदन बीस मिनट के भीतर दिया जाता है, इसलिए आप बीस मिनट के भीतर पॉलिसी का दावा कर सकते हैं।
- नवी ऐप पर बारह लाख से अधिक भारतीयों का भरोसा है।नवी दवा 97% दावों का समाधान करती है।
- नवी ऐप पर आप हजारों डॉक्टरों से असीमित इलाज बिल्कुल मुफ्त पा सकते है।
- नवी ऐप अस्पताल में बीमा राशि तक के 100% मेडिकल बिल को कवर करेगा।
- अस्पताल में आप अपनी पसंद का कमरा चुन सकते हैं।
- आप कम से कम 241 रुपये प्रति माह से शुरू होने वाला स्वास्थ्य बीमा कवर लेकर अपनी सुरक्षा कर सकते हैं।
- हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी सिलेक्ट करना है। और कैसे आप उसको बाय करेंगे।
Download Application
सबसे पहिले आपको प्ले स्टोर के सर्च में जाकर Navi: Loans & Health Insurance टाइप करके अप्लीकेशन इंस्टॉल करना है। या इसके लिंक पर क्लिक करके डाइरेक्ट भी आप आ सकते हो।
Login /Signup
अप्लीकेशन ओपन करने के बाद आपको राइट साइड पर Login /Signup का ऑप्शन दिखाई देगा।
Login /Signup पर क्लिक करना है। सामने मोबाइल नंबर का ऑप्शन आएगा। मोबाइल नंबर डालकर Get OTP करके आपके मोबाइल नंबर पर मस्सगे जायेगा। उस Get OTP को ऑटोमैटिकली रेटेक कर लेगा।
Allow The Application
उसके बाद हेल्थ इंश्योरेंस लेने के लिए आपको Buy Insurance पर क्लिक करना है। उसके बाद आपको डिटेल्स फील करने के लिए आपको Continue पर क्लिक करते ही अप्लीकेशन आपको परमिशन को अल्लोव करना है।
Select Family Member
Select family member क्लिक करके हेल्थ इंश्योरेंस कवर जिस व्यक्ति के लेना उस ऑप्शन को आपके हिसाब से सिलेक्ट करना है।
खुद आपके लिए हेल्थ इंश्योरेंस कवर लेने के लिए Myself पर क्लिक करना है। और Continue पर क्लिक करना है।
नेक्स्ट पेज पर आयु डालनी होगी। और Continue पर क्लिक करना है।
I have once or more health issue Or I Don’t have ony health issue
अगर आपको पहले से कोई हेल्थ इश्यूज है, तो आपको I have once or more health issue पर क्लिक करना है। अगर आपको पहले से कोई हेल्थ इश्यूज नहीं,तो I Don’t have ony health issue के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Plan or Benefit
आपके सामने Plan आएंगे। उस में आप कोई भी बेस्ट Plan सिलेक्ट कर सकते है। जिस Plan आपको लेना है उस Plan के view all के ऑप्शन पर क्लिक करके बेनिफिट देख सकते हो। और Continue पर क्लिक करना है। नेम डालकर Continue पर क्लिक करना है। डेथ ऑफ़ बिर्थ डालकर Continue पर क्लिक करना है।
आपके सामने कम्प्लीट डिटल्स आएगी। आप कोनसी पॉलिसी ले रहे है, और कितने अमाउंट मिलेगा। कितने फॅमिली मेंबर है। और क्या बेनिफिट्स मिलेंगे। मिलेगा। सभी डिटल्स दिखाई देगी।
Payment Method
सामने Payment Method का ऑप्शन दिखाई देगा ,और Payment Method के दो दिखाई देंगे। उनमे से फूल Paymen कर सकते है। या मंथ ली प्रीमियम भी दे सकते है। मंथ ली प्रीमियम देने से एस्ट्रा चार्ज देना नहीं पड़ेगा। और Pay पर क्लिक करना है।
उसके बाद आप आपके हिसाब से UPI, Credit Cards, Debit Cards, और NetBanking से Payment कर सकते हो।
Nominee Details
Payment सक्सेसफुल होने के बाद Nominee Details फील करनी होगी।
Nominee Details में हेल्थ इंश्योरेंस कवर जिस व्यक्ति के लेना उस की Nominee करनी है। उस का फुल नाम डालना है। और निचे Nominee सिलेक्ट करके फिर उस व्यक्ति की डेट ऑफ़ बिर्थ डालकर सबमिट के बटन पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही पॉलिसी Activated हो जाएगी।
अगर अपने मंथ ली Payment सिलेक्ट किया है, तो Setup AutoPay करेंगे। और अगर आप स्किप करना चाहते हो,तो Skip for now पर क्लिक करना है।
जब भी आप नवी अप्लिक्शन में लॉगिन करेंगे के बाद View details पर क्लिक करके अपनी पॉलिसी डिटल्स देख सकते हो। और आपको क्लेम करना है, तो Make claims पर क्लिक करके क्लेम कर सकते हो।
अगर आपको हमारी दी हुई health insurance kaise kharide in hindi यह जानकारी पसंद आया गयी है, तो आप इसे अपने दोस्त के साथ शेयर जरूर करे, ताकि उन्हें भी घर बैठे ही health insurance kaise kharide ने की प्रोसेस पता चले। और अगर उन्हें भी अपने घर बैठे ही मोबाइल से health insurance kaise kharide तो वह इस पोस्ट को पढ़कर आप भी ऑनलाइन health insurance kharide सकते है।