आयुष्मान डिजिटल भारत मिशन पूरे देश के लिए लॉन्च हो चुका है। जिसमें आप अपनी हेल्थ आईडी बना सकते हैं। देश के सभी हॉस्पिटल, मेडिकल स्टोर, क्लीनिक, डॉक्टर और नर्सों को इस पोर्टल से जोड़ा जाएगा। इसका फायदा यह होगा कि जब भी आप किसी हॉस्पिटल या क्लीनिक में जाएंगे तो आपको अपनी मेडिकल हिस्ट्री के रिकॉर्ड अपने साथ रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपकी मेडिकल हिस्ट्री आपकी हैल्थ आईडी पर डिजिटल ही रिकॉर्ड रहेगी जिसको किसी भी हॉस्पिटल यह क्लीनिक में चेक किया जा सकेगा। इसलिए मैं आपको इस पोस्ट में ऑनलाइन हेल्थ आईडी कार्ड बनाने का कंपलीट प्रोसेस बताने वाला हूं, तो चलिए शुरू करते हैं।
अपनी हेल्थ आईडी बनाने के लिए आपको https://healthid.ndhm.gov.in/ इस लिंक पर जाना होगा। इसमें आप “Create Your Health ID Now” पर क्लिक करेंगे आपके सामने हेल्थ आईडी क्रिएट करने का ऑप्शन आ जाएगा। इसमें आपको “Generate Via Aadhaar” पर क्लिक करना है। लेकिन अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है या फिर आप अपना आधार कार्ड यूज नहीं करना चाहते तो, आप I don’t have any IDs के निचे क्लिक करेंगे।
आधार नंबर के जरिए हेल्थ आईडी कार्ड क्रिएट कैसे करें ?
लेकिन मुझे आधार कार्ड के थ्रू हेल्थ आईडी जनरेट करनी है तो मैं “Generate Via Aadhaar” पर क्लिक करूँगा। अब आपको Aadhaar Number बॉक्स में अपना आधार कार्ड नंबर डालना है। इसके बाद टर्म्स को एक्सेप्ट करेंगे और कैप्चर फिल करेंगे और इसके बाद फिर आप के आधार कार्ड के साथ जो मोबाइल नंबर लिंक है उस पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा उस ओटीपी को आप निचे दिय बॉक्स में डालकर सबमिट करेंगे।
इसके बाद आपको अपना एक और मोबाइल नंबर डालना है जो भी आप अपनी आईडी से लिंक करना चाहते हैं। वह मोबाइल नंबर बॉक्स में डालकर स्थापित करेंगे आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी सेंड किया जाएगा वह डालकर सबमिट करेंगे।
आपके सामने आपका नेम, डेट ऑफ बर्थ, एड्रेस और आपका फोटो आ जाएगा इसमें आपको दो चीजे एंटर करनी होगी। (phr address kaise banaye) एक तो आपको phr एड्रेस यानि हेल्थ id क्या रखनी है वह हेल्थ id बॉक्स में डालेंगे। जैसे upi आईडी बनाई जाती है वैसे ही आप हेल्थ id यहां पर टाइप करेंगे। अब इसके निचे अपनी ईमेल आईडी डालेंगे अगर आपके पास ईमेल आईडी नहीं है तो आप इसको blanck भी छोड़ सकते हैं। इसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लीक करना है। अब आपके सामने आपका आईडी नंबर और आईडी कार्ड भी दिखाई देगा। आप चाहे तो आईडी कार्ड को डाउनलोड भी कर सकते है। आपकी किसी भी शॉप पर जाकर अपने id कार्ड को ल्यामिनेशन भी कर सकते है।
लेफ्ट साइड में आपको कुछ ऑप्शंस मिल जायेंगे, जैसे की माय अकॉउंट में जाकर आप अपनी प्रोफइल को भी एडिट कर सकते है, पासवर्ड सेट कर सकते है, मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते है , केवायसी वेरिफिकेशन दोबारा कर सकते है। और किसी भी टाइम आप अपनी हेल्थ id को डीएक्टिवेट या डिलीट भी कर सकते है।
सरकार की तरफ से आपको जितनी भी हेल्थ बेनिफिट्स मिलेंगे वह आप माइबेनिफिट्स में जाकर देख पाएंगे यहां पर आपको डिटेल मिल जाएगी।
बिना आधार नंबर यूज किए हेल्थ आईडी क्रिएट कैसे करें ?
अगर आप बिना आधार नंबर यूज किए हेल्थ आईडी क्रिएट करना चाहते हैं तो उसके लिए आफ क्रिएटिव हेल्थ आईडी नाम पर क्लिक करेंगे जिसमें आप सेकंड ऑप्शन पर क्लिक करेंगे इसके बाद जनरेट वाया मोबाइल पर क्लिक करेंगे इसमें आपको एक मोबाइल नंबर डालना है terms को एक्सेप्ट करेंगे क्याप्चा फील करके सबमिट करेंगे आपके पास एक ओटीपी सेंड किया जाएगा ओटीपी डाल कर चेक करेंगे अब इसमें आपको अपनी पूरी डिटेल्स मैनुअली फील कर करनी होगी। इसमें आप अपना फर्स्ट नेम, मिडिल नेम डालेंगे, अपनी डेट ऑफ बर्थ सेलेक्ट करेंगे, अपना जेंडर सिलेक्ट करेंगे इसके बाद जो भी आप हेल्थ id रखना चाहते हैं वह आप यहां पर डालेंगे। आप जो भी पासवर्ड रखना चाहते हैं वह आप डालेंगे। अपना एड्रेस फील करेंगे उसके बाद अपना स्टेट सिलेक्ट करके सबमिट करेंगे।
आपका हेल्थ id कार्ड जेनरेट हो जायेगा। जैसे कि आप देख सकते हैं यह आईडी कार्ड जो कि हमने बिना आधार कार्ड के जेनरेट किया है. यही से आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके अपनी हेल्थ आईडी कार्ड को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
अपनी हेल्थ आईडी कार्ड में रिकॉर्ड कैसे ऐड करे?
इसके बाद अपनी हेल्थ id में हेल्थ रिकॉर्ड सेव करने के लिए आपको NDHM Health Records अप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी। आप इसे प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते है. एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद आपको अपना phr अड्रेस और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर सकते है. इसमें अपने प्रोफाइल पर क्लिक करके अपनी डिटेल देख सकते हैं। आपका qr कोड , हेल्थ id नंबर, चाहे तो आप यही से अपना पासवर्ड चेंज कर सकते हैं।
अपना हेल्थ रिकॉर्ड add करने के लिए आप लिंक रिकॉर्ड पर क्लिक करेंगे। जिस हॉस्पिटल में भी आपने इलाज कराया है, या इलाज चल रहा है वह यहां पर ऐड कर सकते हैं। जिसके लिए आप स्टेट सिलेक्ट करेंगे। इसके बाद डिस्ट्रिक्ट सिलेक्ट करेंगे और यहां पर हॉस्पिटल का नेम डालेंगे तो आपका हेल्थ रिकॉर्ड आपके सामने आ जाएगा। इस तरह से अगर आपने कोविड-19 वैक्सीन का रिकॉर्ड यहां पर add है तो आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालकर फेच रिकॉर्ड पर क्लिक करना है। तो आप का रिकॉर्ड यहां पर ऐड हो जाएगा। तो जब भी आपको कोई टेस्ट कराएंगे या किसी हॉस्पिटल में क्लीनिक में इलाज कराएंगे तो आपके सभी हेल्थ रिकॉर्ड्स यहां पर ऐड होते रहेंगे और आप एक ही जगह पर अपनी हेल्थ हिस्ट्री देख सकते हैं।
अगर आप अपनी हेल्थ डिटेल डिलीट करना चाहते हैं तो आप माय अकाउंट पर क्लिक करेंगे। इसमें डिलीट हेल्थ आईडी पर क्लिक करेंगे और डिलीट माय हेल्थ id परमानेंटली पर क्लीक करके कंटिन्यू करेंगे फिर आप id डिलीट क्यू करना चाहते हैं वह आप यहां पर सिलेक्ट कर लेंगे। फिर आपको पासवर्ड डालकर सबमिट करना है। आपकी हेल्थ id डिलीट हो जाएगी।
इस तरह से आप आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत आप अपनी हेल्थ id बना सकते हैं. अगर आपको हमारी दिए हुई यह इनफार्मेशन काफी पसंद आया गयी है तो आप इसे अपने फ्रेंड के साथ शेयर जरूर करे , ताकि उन्हें भी हेल्थ id कैसे बनाते है यह पता चले। अगर आपको कोई सवाल पूछना है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।