Epf Me Nominee Kaise Add Kare

हम आपको इस पोस्ट में Epf Me Nominee Kaise Add Kare उसके बारे में बताने जा रहे हैं। तो चलो शुरू करते है।

ईपीएफ ई नॉमिनेशन क्या है।

पीएफ खाताधारकों के लिए ईपीएफ ई नॉमिनेशन करना अनिवार्य कर दिया गया है। यदि पीएफ खाताधारकों की मृत्यु हो जाती है, तो उनके परिवार के सदस्यों को पीएफ का दावा करने में समस्या का सामना करना पड़ता है। और आपको पीएफ का लाभ नहीं मिल पा रहा है, इसलिए आपको ई-नॉमिनेशन करना होगा।

ईपीएफ ई नॉमिनेशन के क्या फायदे हैं।

ईपीएफ खाताधारकों के लिए ई-नॉमिनेशन करना जरूरी है।
जब ईपीएफ खाताधारकों की मृत्यु हो जाती है, तो जिस सदस्य का नॉमिनी पीएफ खाताधारकों द्वारा जोड़ा गया है, उसे पीएफ का पैसा मिलता है।

यदि पीएफ खाताधारकों की कार्य करते समय मृत्यु हो जाती है तो ईपीएफ खाते की  Employee Deposit Linked Insurance  (EDLI) नाम की योजना के तहत minimum दो लाख पन्नास हजार रुपये  और अधिकतम सात लाख रुपये दिए जाते हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए पीएफ खाताधारक के पास 12 महीने की नौकरी होनी चाहिए।

अगर पीएफ खाताधारकों के पास 10 साल से ज्यादा समय से नौकरी है तो पीएफ खाताधारक को 58 साल बाद ईपीएफ पेंशन योजना के तहत हर महीने minimum 1000 हजार रुपये पेंशन मिलती है। इस योजना में भी अगर पीएफ खाताधारकों की मृत्यु हो जाती है तो उनके परिवार के सदस्यों को इस योजना का लाभ मिलता है।
EPS 95 के तहत अनाथ बच्चों को पूरी उम्र तक पेंशन दी जाती है। इस तरह आपको लाभ मिलता रहता है। इसलिए ई-नॉमिनेशन करना जरूरी है।

एफ नॉमिनेशन के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत होती है।

जिस सदस्य का नामांकन जोड़ ना है उसका  दस्तावेज आवश्यक है।

  •  jpg प्रारूप में 3.5cm गुणा 4.5cm।
  • आधार कार्ड
  •  बैंक खाता संख्या, IFSC कोड, पता

ईपीएफ ई नॉमिनेशन कैसे करे।

ईपीएफ ई नॉमिनेशन कैसे करें इसके बारे में हम जानकारी देने वाले है। इसलिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।
सबसे पाहिले नॉमिनेशन करने के लिए आपको क्रोम ब्रोजर ओपन करना है। उसके बाद आपको ईपीएफ के https://www.epfindia.gov.in/ इस वेबसाइट पर आना है। इस के बाद आपको स्क्रॉल करके निचे आना है।

आपके सामने Member Home का ऑप्शन दिखेगा उस  पर क्लिक करना है।
क्लिक करते ही Universal Account Number (UAN)MEMBER e-SEWA का Page ओपन होगा।

12 अंको का Universal Account Number (UAN) नंबर डालना है। Activate UAN करते समय जो पासवर्ड मिला होगा या क्रिएट किया है। किया है , वो पासवर्ड डालना है। और Captcha फील करके Sing.in पर क्लिक करना है।
ईपीएफ का खाता ओपन होगा।
Manage सेक्शन पर क्लिक करते ही E-Nomination का ऑप्शन मिलेगा उस पर सिलेक्ट करना है।
अब आपको ईपीएफ बता देगा की आप अपनी प्रोफाइल फोटो अपलोड करे और अपना परमानेंट एड्रेस & करंट एड्रेस को डाले।

अब अपनी प्रोफाइल फोटो अपलोड करने के लिए Change Photo पर क्लिक करना है।
क्लिक करते ही आपके सामने फोटो की साइज 35 Cm गुना 45 होनी चाहिए। और दोनों कान दिखने चाहिए।
फोटो jpg , png फॉर्मेट में होने चाहिए।

उसके बाद में आपको browes के ऑप्शन पर क्लिक करके जो फोटो उपलोड करना है ,उसकी लोकेशन देनी है। और फोटो को सिलेक्ट करना है।
priew के ऑप्शन पर क्लिक करते ही साइड में आपकी फोटो आएगी। और Upload photograph के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसी तरह से आपकी फोटो उपलोड हो जाएगी।

उसके बाद अपना परमानेंट एड्रेस और करंट एड्रेस को चेंज करने के लिए एडिट पर क्लिक करके दोनों एड्रेस को डालना है। और निचे बॉक्स के सेक्शन में टिक मार्क करना है। उसके बाद Submit पर क्लिक करने के बाद में Address Save Succesfully हो जायेगा।
उसके बाद आपको Manage में जाकर E-Nomination पर क्लिक करना है। आपके सामने कम्प्लीट डिटेल दिखाई देगी उसके बाद Procced पर क्लिक करना Profile details Saved Succesfully होगी।

उसके बाद में आपको Family Declaration देना है। Having Family के सामने Yes No का ऑप्शन आएगा। Yes पर क्लिक करना है।
उसके बाद सामने Add Family Details ऑप्शन आएगा आपको जिस व्यक्ती को नॉमिनी बनाना है। उसको आधार कार्ड नंबर , नाम , डेट ऑफ़ बिर्थ ,जेंडर ,रिलेशन डालना है।

उस व्यक्ती कम्प्लीट अड्रेस डालना है। उसके बाद Click Here To Upload photograph पर क्लिक करके Chosse File करके फोटो सिलेक्ट करने के बाद निचे Priew ऑप्शन पर क्लिक करना है। साइड में फोटो आएगी Upload photograph क्लिक करना है। क्लिक करते ही पूछेगा Are you sure upload Ok करे इसके बाद image Uploaded successfully Okकरे। साइड में फोटो आएगी।

और व्यक्ती को भी नॉमिनी बनाना है ,तो Add Row करके और भी व्यक्ती की नॉमिनी बना सकते है। निचे बॉक्स के सेक्शन में टिक मार्क करके निचे Save Family details क्लिक करने के बाद Family details Saved Succesfully हो जाएगी।

उसके बाद स्क्रॉल करके नीचे आना है। EPF Nomination को जो भी डिटेल डाली है,वो सामने आएगी। Select के निचे बॉक्स है। उस पर टिक मार्क करना है।

उसके बाद Total amount of share % में 100 डालकर Save EPF Nomination पर क्लिक करना है। उसके बाद आपके सामने EPF details saved successfully हो जाएगी।
सामने Pending Nomination की डिटेल आएगी। उसके बाद आपको e Sign के निचे बॉक्स पर क्लिक करने के बाद Procced पर क्लिक करना है।

उसके बाद आपको अपने आधार कार्ड नंबर या  Virtual ID नंबर मेंशन करना है। दोनों में से एक मेंशन कर सकते है । इस बॉक्स में आधार कार्ड नंबर या Virtual ID नंबर उसी व्यक्ती का आएगा जिसका पीएफ अकाउंट यूएएन अकाउंट है। उसकी Virtual ID नंबर आपको मेंशन करना है। आप जिस व्यक्ती को नॉमिनी बना रहे उस व्यक्ती का Virtual ID नहीं आएगा।

जिस व्यक्ती पीएफ अकाउंट उसका Virtual ID नंबर डालना है। उसके बाद निचे बॉक्स है उस पर टिक मार्क करना है। फिर आपको verify के ऑप्शन पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही ,आपके सामने हस्ताक्षर नाम दिखेगा। हस्ताक्षर के निचे एक बॉक्स है ,उसी पर टिक मार्क करना है।

उसके बाद आपके सामने Aadhaar Based e Authentication नाम का पेज आएगा। निचे जिस व्यक्ती का पीएफ अकाउंट है ,उसी का Aadhaar Number और Virtual ID नंबर दोनों में से एक मेंशन करना है। उसके बाद Get OTP पर क्लिक करना है।

आधार कार्ड पर जो मोबाइल नंबर लिंक है ,उस पर OTP जायेगा। OTP आपको मेंशन करना है। निचे बॉक्स में टिक मार्क करना है। फिर निचे Submit के बटन पर क्लिक करना है।
उसके बाद Pdf signed succesfully..!! हो जाएगी , मतलब की अपना पीएफ अकाउंट की नॉमिनी हो जाएगी।

इस तरह से ई नॉमिनेशन कर सकते हो।

Leave a Comment