Aadhaar Card mein mobile number kaise link kare

दोस्तों अगर आपको अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करना है या अपडेट करना है तो आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़े। क्यू की आज की इस पोस्ट में हम आपको Aadhaar kaard mein mobile Number kaise link करते है यह बताने वाले है। आज के तारिक में आधार कार्ड में मोबाइल नंबर होना बहुत ही जरुरी है। अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होता है , तो ऑनलाइन सेक्टर से जुड़े सारे काम कर सकते है।
दोस्तों में आपको आधार कार्ड में मोबाइल लिंक करने का तरीका बताने वाला हु।

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे लिंक करे?

नीचे दिए प्रोसेस को फॉलो करके आप अपने आधार कार्ड में आसानी से मोबाइल नंबर लिंक कर सकते है।

सबसे पहले आपको क्रोम ब्रोजर में सर्च https://ask.uidai.gav.in करके इस वेबसाइट पर आना है।

आपके सामने मोबाइल नंबर का ऑप्शन आएगा। इस में आपको जो मोबाइल नंबर लिंक करना है। वही इस बॉक्स में मोबाइल नंबर फील करना है।
जो कैप्चा कोड है वो कैप्चा कोड फील करना है। और आपको Send OTP पर क्लिक करना है।
इस मोबाइल नंबर पर OTP जायेगा उस OTP बॉक्स में फील करना है। और Submit OTP & Proseed पर क्लिक करना है।

आपके सामने New Earolment और Update Aadhaar का ऑप्शन आएगा।
सबसे पहिले आपको Update Aadhaar के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
आपके सामने एक फ्रॉम आएगा उसमे Document based update पर टिक मार्क करना है।

उसके बाद में आधार कार्ड का नेम डालना है। और 12 अंको का आधार कार्ड नंबर डालना है। निचे INDIAN RESIDENT पर टिक मार्क करना है।
आपके आधार कार्ड ने जो भी अपडेट करना है। जैसे की नेम , जेंडर , डेट ऑफ़ बिर्थ , मोबाइल नंबर , ईमेल , अड्रेस , या उंगली के निशान आप बायॉमेट्रिक पर क्लिक कर सकते है।

मोबाइल नंबर के साथ में ईमेल ID अपडेट करेंगे तो बहुत पायदेमन्द होगा।
आपको मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए मोबाइल नंबर और ईमेल ID के ऑप्शन पर क्लिक करना है। और Proseed के बटन पर क्लिक करना है।

आपके सामने जो भी डिटेल्स डाली है , वो सामने आएगी। आपके सामने ईमेल ID का ऑप्शन आएगा। बॉक्स में जो भी ईमेल ID फील करनी है। और कैप्चा कोड फील करना है।

और Send OTP पर क्लिक करना है। OTP फील करके Verify OTP करना है। और निचे Save & Prossed के बटन पर क्लिक करना है।

और टर्म एंड कंडीशन के बॉक्स में टिक मार्क करना है। निचे Submit के बटन पर क्लिक करना है।

और आपके सामने Your application has been created हो जाएगी। और Download Receipt पर क्लिक करके डाउनलोड करना है।
उसके बाद आपको Book Appointment पर क्लिक करना है।

सामने Search Enrolment Center करने का ऑप्शन आएगा।
निचे Search by pincode पर क्लिक करना है। और आपके एरिया का जी भयउ पिन कोड है ,वो फील करके Get Details पर क्लिक करेंगे तो , आपके एरिया का आधार सेंटर दिखाई देगा। उसके बाद आपको Book Appointment पर क्लिक करना है।

अब आपके सामने एक कैलेंडर ओपन होगा, उसमे आपको आपके हिसाबसे डेट और टाइम सिलेक्ट करके सबमिट करना है। आप के सामने कन्फर्म बुकिंग का पेज ओपन हो जायेगा , और उसमे आपको ५० रूपये पे करने को बताया जायेगा, लेकिन आपको अभी ५० रूपए पे नहीं करने है, जब आप अपने सिलेक्ट किय दिन आधार कार्ड सेंटर पर जायेंगे तब आपको पे करना है।

अब आपको कन्फर्म बटन को क्लिक करना है। कन्फर्म बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज ओपन हो जायेगा, उसमे आपको आधार अपडेट का फॉर्म दिखाई देगा। उस फॉर्म को प्रिंट करना है। उसके बाद आपको इस फॉर्म को और आपके आधार कार्ड को लेकर आपने जिस दिन की अपॉइंटमेन्ट बुक की है उस दिन उस अड्रेस पर जाना है जो आपको फॉर्म में दिखाई दे रहा है।

इस प्रोसेस की वजह से आपको आधार सेंटर में जाकर लाइन में खड़ा होने की जरुरत नहीं पड़ती, इस प्रोसेस की वजह से आपका कीमती समय बच जाता है।

इस तरह से आप अपने आधार कार्ड को मोबाइल नंबर लिंक कर सकते है, अगर आपको हमारी दी हुई आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे लिंक करे यह जानकारी पसंद आया गयी है तो आप इसे अपने दोस्त के साथ शेयर जरूर करे, ताकि उन्हें भी आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करने की प्रोसेस पता चले। और अगर उन्हें भी अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करना है तो वह इस पोस्ट को पढ़कर ऑनलाइन लिंक कर सकते है।

Leave a Comment